logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

DELED, CEREMONY, BASIC SHIKSHA : डीएलएड प्रशिक्षुओं निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के लिए SCERT की ओर से जिला / डायट स्तर पर लगेंगे रोजगार मेला

DELED, CEREMONY, BASIC SHIKSHA : डीएलएड प्रशिक्षुओं निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के लिए SCERT की ओर से जिला / डायट स्तर पर लगेंगे रोजगार मेला 


लखनऊ। प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से डीएलएड की डिग्री लेकर निकलने वाले युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के लिए अब जिला स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय स्कूलों के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं व उद्यमियों को शामिल किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिलाया जा सके।



वर्तमान में डीएलएड करने वाले प्रशिक्षु सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए योग्य होते हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से अब इन युवाओं को निजी संस्थानों में भी रोजगार दिलाने की पहल शुरू की गई है। इसके तहत हर जिले में डायट में रोजगार मेले आयोजित करने की कवायद शुरू कर दी गई है।


एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक पवन सचान ने बताया कि डायटों में रोजगार मेले लगाने के लिए प्रोजेक्ट एडवायजरी बोर्ड (पीएबी) में बजट के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसके तहत प्रयास होगा कि डीएलएड प्रशिक्षुओं को ज्यादा से ज्यादा प्लेसमेंट मिले। हम नए सत्र 2025-26 में इसे शुरू करेंगे।

Post a Comment

0 Comments