logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

GOVERNMENT ORDER, CIRCULAR, SHIKSHAMITRA, TRANSFER : शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त शिक्षामित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन के सम्बन्ध में शासनादेश जारी क्लिक कर नीति निर्धारण भी देखें।

GOVERNMENT ORDER, CIRCULAR, SHIKSHAMITRA, TRANSFER : शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त शिक्षामित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन के सम्बन्ध में शासनादेश जारी क्लिक कर नीति निर्धारण भी देखें।

शिक्षामित्रों की हो सकेगी घर वापसीमूल विद्यालय में स्थानांतरण का शासनादेश जारी, जहां हैं वहां रहने का भी मिलेगा विकल्प

एक साल की नौकरी के बाद शिक्षामित्रों को मिलेगा एक नंबर का भारांक, तबादला/समायोजन के लिए मिलेगा 60 नंबर का भारांक


हर विद्यालय में शिक्षामित्रों के दो पद होंगे
मानव संपदा पोर्टल से ऐसे परिषदीय प्राथमिक विद्यालय जहां शिक्षामित्र न हों, उनमें शिक्षामित्र के दो पद चिह्नित किए जाएंगे। जहां एक शिक्षामित्र तैनात होंगे, वहां एक और शिक्षामित्र के पद चिह्नित किए जाएंगे।

दो शिक्षामित्रों के भारांक एक समान होने पर वरिष्ठता से होगा आवंटनः तबादला/समायोजन को लेकर दो या दो से अधिक शिक्षामित्रों के भारांक समान होने पर वरिष्ठतम शिक्षामित्र को नए विद्यालय आवंटन में वरीयता दी जाएगी।


लखनऊ। शिक्षामित्रों के तबादला/समायोजन के लिए शासन की ओर से भारांक तय किया गया है। एक पद के सापेक्ष एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर 60 नंबर के भारांक के आधार पर तबादला किया जाएगा। इसमें एक साल की नौकरी के लिए एक नंबर (अधिकतम 20 नंबर) होंगे। 

जबकि असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित शिक्षामित्र या उनके पति-पत्नी य अविवाहित बेटे बेटियों के लिए दस नंबर, दिव्यांग शिक्षामित्र या पति-पत्नी या अविवाहित बेटे-बेटियों के लिए 10 नंबर, एकल अभिभावक शिक्षामित्र को दस नंबर दिया जाएगा। 

वहीं ऐसे शिक्षामित्र जिनके पति-पत्नी सरकारी सेवा केंद्रीय, प्रदेश सरकार या बेसिक शिक्षा के अधीन कार्यरत हैं, इन्हें भी 10 नंबर भारांक मिलेगा। शिक्षामित्रों के आवेदन पर डीएम की अध्यक्षता वाली समिति इसी भारांक के आधार पर तबादले का निर्णय लेगी। समिति में सीडीओ, डायट प्राचार्य, बीएसए व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा भी होंगे। 

बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा से कहा है कि वे शिक्षामित्रों के तबादला/समायोजन के लिए विस्तृत समय सारिणी तैयार कर आगे की कार्यवाही जल्द सुनिश्चित करें। वहीं उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला व महामंत्री सुशील कुमार यादव ने कहा कि सरकार ने लंबे समय से लंबित शिक्षामित्रों की एक मांग पूरी की है, हमारी मांग है कि सरकार जल्द मानदेय वृद्धि पर भी निर्णय ले। 



Shikshamitra Transfer: यूपी के शिक्षामित्रों की मूल या नजदीक के विद्यालय में हो सकेगी वापसी, महिलाओं को ससुराल जाने का मिलेगा मौका; तबादले का शासनादेश जारी

शिक्षामित्रों को अपने वर्तमान कार्यरत विद्यालय में तैनात रहने का भी मिलेगा विकल्प 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति निर्धारित भारांक व खाली पदों के सापेक्ष एनआईसी द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से होगी कार्यवाही

महिला शिक्षामित्रों को वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में तैनात रहने, मूल विद्यालय जाने, उसी या दूसरे जिले में पति के घर के नजदीक विद्यालय में खाली शिक्षामित्र के पद पर तैनाती का विकल्प दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments