logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, KASTURBA SCHOOL, KGBV, CHILD PROTECTION : कस्तूरबा विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था का मजिस्ट्रेट करेंगे निरीक्षण, हर तीन महीने में सघन निरीक्षण कराकर ठीक की जाएंगी व्यवस्था

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, KASTURBA SCHOOL, KGBV, CHILD PROTECTION : कस्तूरबा विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था का मजिस्ट्रेट करेंगे निरीक्षण, हर तीन महीने में सघन निरीक्षण कराकर ठीक की जाएंगी व्यवस्था

सभी विद्यालयों में महिला होमगार्ड तैनात होंगी, रात में भी होगी गश्त



लखनऊ। प्रदेश के 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में रह रही छात्राओं की बेहतर सुरक्षा व व्यवस्था के लिए अब मजिस्ट्रेट के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय टीम पर्यवेक्षण कर व्यवस्था देखेगी। वहीं सभी विद्यालयों में महिला होमगार्ड तैनात होंगी और रात में भी पुलिस गश्त होगी। ताकि इन विद्यालयों में किसी तरह की कोई दुर्घटना व अव्यवस्था न हो। इसे लेकर शासन की ओर से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

शासन ने कहा है कि हर तीन महीने में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल, इसमें एक महिला सदस्य होंगी, विद्यालयों का सघन व औचक निरीक्षण करेगी। इसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट डीएम को दी जाएगी। 

इसके अतिरिक्त डायट प्राचार्य हर महीने कम से कम चार विद्यालय, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक एक विद्यालय, बीएसए चार विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। जबकि बीईओ हर सप्ताह और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा महीने में दो बार विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। अगर शाम पांच बजे के निरीक्षण हो रहा है तो महिला अधिकारी- कर्मचारी का अनिवार्य रूप से होना चाहिए। 

इसी तरह विद्यालयों की दीवार पर सभी प्रमुख अधिकारियों के नंबर पेंट हो। हर शनिवार को मीना मंच की बैठक में सेफ टच, बैड टच, पॉक्सो एक्ट, बाल अधिकार आदि के प्रति छात्राओं को जागरूक किया जाए।

बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने सभी डीएम को पत्र भेजकर कहा है कि वार्डेन व सभी स्टाफ के व्यवहार व आचरण को लेकर सभी छात्राओं से फीडबैक लिया जाए। किसी तरह के संदेह पर त्वरित कार्यवाही की जाए। वार्डेन की छुट्टी व अन्य कार्य से बाहर जाने पर पूर्णकालिक शिक्षिकाएं विद्यालय में उपस्थित रहें। विद्यालय में आने-जाने वालों का पूरा विस्तृत विवरण अंकित किया जाए। 


कस्तूरबा विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था परखेंगे मजिस्ट्रेट

हर तीन महीने में सघन निरीक्षण के बाद दुरुस्त की जाएंगी व्यवस्थाएं

छात्राओं से फीडबैक भी लें

बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने सभी डीएम को पत्र भेजकर कहा है कि वार्डन व सभी स्टाफ के व्यवहार व आचरण को लेकर सभी छात्राओं से फीडबैक भी लिया जाए। किसी तरह के संदेह पर त्वरित कार्रवाई करें। वार्डन की छुट्टी व अन्य कार्य से बाहर जाने पर पूर्णकालिक शिक्षिकाएं विद्यालय में उपस्थित रहें। विद्यालय में आने-जाने वालों का पूरा पूरा ब्योरा दर्ज होना चाहिए।

दीवारों पर सभी प्रमुख अधिकारियों के नंबर भी लिखाने के निर्देश दिए गए हैं। हर शनिवार को मीना मंच की बैठक में सेफ टच, बैड टच, आदि के प्रति छात्राओं को जागरूक करने को कहा गया है।

प्रमुख सचिव ने यह भी निर्देश दिया है कि विद्यालयों के चपरासी, चौकीदार व सुरक्षा गार्ड का छात्राओं के शौचालय व स्नानागार में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। वे गार्ड रूम में ही रहेंगे। सीसीटीवी पूरी तरह से क्रियाशील हों। 


कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के निरीक्षण एवं सुरक्षा-संरक्षा के संबंध में।







Post a Comment

0 Comments