14,452 परिषदीय विद्यालयों के लिए डेस्क-बेंच हेतु प्रति फर्नीचर (थ्री सीटर) लागत रू0 7,172/- की दर से प्रथम चरण में धनराशि जारी
उपर्युक्त विषयक अपने पत्रांक-नि0का0/स0शि0/फर्नीचर प्रस्ताव/5135/2024-25, दिनांक 02.09.2024 का कृपया संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेसिक शिक्षा विभाग के अनुदान संख्या-71 के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के उप मद संख्या-24 वृहद् निर्माण कार्य मद के एकमुश्त बजट व्यवस्था के सापेक्ष प्रदेश के चिन्हित 14,452 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 7,63,117 छात्र-छात्राओं हेतु 2,59,180 फर्नीचर (डेस्क-बेंच) हेतु प्रति फर्नीचर (थ्री सीटर) इकाई लागत रू0 7,172/- की दर से प्रथम चरण में प्रथम किश्त के रूप में वांछित बजट रू0 1,30,11.87272 लाख मात्र (रूपये एक सौ तीस करोड़ ग्यारह लाख सत्तासी हजार दो सौ बहत्तर मात्र) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुये जनपदवार फॉट के अनुसार धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध किया गया है।
2- आपके उपर्युक्त संदर्भित पत्र दिनाक 02.09.2024 में उल्लिखित फर्नीचर आपूर्ति हेतु प्रस्तावित प्रक्रिया तथा फर्नीचर क्रय हेतु फर्मों का चयन, अनुबन्ध प्रक्रिया एवं फर्नीचर आपूर्ति के पश्चात भुगतान की प्रक्रिया हेतु सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित निविदा मूल्यांकन एवं क्रय समिति द्वारा कार्यवाही किये जाने एवं परिषदीय विद्यालयों में फर्नीचर (डेस्क-बेंच) हेतु प्रस्तावित कार्ययोजना की एतद्वारा अनुमति प्रदान करते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि अनुदान संख्या-71 में वृहद निर्माण कार्य मद के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि रु. 1,00,000.00 लाख (रु. 01 हजार करोड़) की एकमुश्त बजट व्यवस्था की वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत उक्त मद से प्रदेश के चिन्हित 14,452 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 7,63,117 छात्र-छात्राओं हेतु 2,59,180 फर्नीचर (डेस्क-बेंच) हेतु प्रति फर्नीचर (थ्री सीटर) इकाई लागत रू0 7,172/- की दर से रुपये 18588.38960 (रुपये एक सौ पचासी करोड़ अट्ठासी लाख अड़तीस हजार नौ सौ साठ मात्र) के सापेक्ष प्रथम चरण में प्रथम किश्त के रूप में वांछित बजट रू0 1,30,11.87272 लाख (रूपये एक सौ तीस करोड़ ग्यारह लाख सत्तासी हजार दो सौ बहत्तर मात्र) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुये संलग्न सारिणी-1 में अंकित जनपदवार विवरण एवं वित्तीय फॉट के अनुसार धनराशि व्यय किये जाने की स्वीकृति श्री राज्यपाल निम्नलिखित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान करते हैं:-
0 Comments