लखनऊ : RTE अंतर्गत प्रवेश हेतु 41 जिलों में आए एक हजार से कम आवेदन, बीएसए से मांगा जवाब
• 24 जिलों में 500 से भी कम फार्म आए, भेजी गई नोटिस
• दूसरे चरण में दाखिले की प्रक्रिया एक जनवरी से होगी शुरू
लखनऊ : शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों के दाखिले के लिए जिन जिलों में कम आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नोटिस भेजकर उनसे जवाब तलब किया गया है।
आरटीई के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। प्री-प्राइमरी व कक्षा एक में प्रवेश के लिए पहले चरण में कुल 1,32,446 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1,02,058 आवेदन सही पाए गए और लाटरी के माध्यम से 71,381 बच्चों को सीटें आवंटित की गईं। पहले चरण में 41 जिले ऐसे हैं जिनमें एक हजार से कम आवेदन आए हैं। इनमें से 24 जिलों में तो 500 से भी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। कन्नौज में मात्र 57 आवेदन ही आए हैं।
उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डा. मुकेश कुमार सिंह के मुताबिक कम आवेदन वाले जिलों से जवाब- तलब किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) व खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालयों में हेल्प डेस्क बनाकर अभिभावकों को आवेदन फार्म भरवाने में मदद करने के निर्देश दिए गए थे। जिलों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का भी आदेश दिया गया था। फिर भी कम आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित बीएसए को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।
0 Comments