logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CTET, EXAMINATION : शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर सत्र के लिए जारी हुई सिटी स्लिप, अभी यहां से करें डाउनलोड

CTET, EXAMINATION : शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर सत्र के लिए जारी हुई सिटी स्लिप, अभी यहां से करें डाउनलोड

 सीबीएसई ने सीटेट दिसंबर परीक्षा सिटी स्लिप आज जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा के लिए अपने शहर की जांच कर सकते हैं।
CTET exam city 2024 out for December session at ctet.nic.in; here's how to download

CTET Exam City 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दिसंबर सत्र के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा सिटी स्लिप 2024 आज जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से सीटीईटी परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। 



सीटेट सिटी स्लिप 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि आवेदन संख्या का उपयोग करना होगा। सीटेट 2024 की सिटी इंटिमेशन स्लिप में उस परीक्षा शहर का उल्लेख होगा, जिसमें उम्मीदवार का परीक्षा केंद्र स्थित होगा। उम्मीदवार ध्यान दें, कि यह सीटेट एडमिट कार्ड 2024 नहीं है। एडमिट कार्ड 2024 बाद में जारी किया जाएगा।

सीटेट परीक्षा तिथि (CTET Exam Date) 
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। सीटेट परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा I से V तक के शिक्षक बनना चाहते हैं और पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा VI से VIII तक के शिक्षक बनना चाहते हैं।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 परीक्षा में दो पेपर होंगे पेपर 1 और पेपर 2। पेपर 1 कक्षा 1 से 5 के लिए आयोजित किया जाएगा जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक पेपर की अवधि दो घंटे 30 मिनट होगी। पेपर 1 की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा जबकि पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सीटेट दिसंबर 2024 प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

सिटी स्लिप कैसे करें डाउनलोड? 
  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (ctet.nic.in) पर जाएं।
  • अब 'CTET दिसंबर-2024' के लिए तिथि और शहर देखें लिंक पर क्लिक करें। 
  • अभ्यर्थियों को दूसरे पेज पर भेज दिया जाएगा।
  • आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • CTET सिटी स्लिप 2024 प्रदर्शित होगी, उस शहर पर्ची डाउनलोड करलें।
  • आभार साभार-अमर उजाला 

Post a Comment

0 Comments