BASIC SHIKSHA, SCHOOL, ELECTRIFICATION : सभी परिषदीय स्कूलों में अगले 4 माह में पहुंचेगी बिजली, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रत्येक विद्यालय में स्मार्ट क्लास अनिवार्य
लखनऊ। प्रदेश के बिन बिजली कनेक्शन वाले प्राइमरी स्कूल इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक रोशन हो जाएंगे। प्रदेश भर के बिजली विहीन इन प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों में अगले 4 माह के अंदर बिजली कनेक्शन कराने के आदेश दिए गए हैं।
दरअसल, बिजली विहीन इन स्कूलों में अब तक स्मार्ट क्लास शुरू नहीं हो सकी है जबकि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रत्येक विद्यालय में स्मार्ट क्लास अनिवार्य की गई है। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने अगले वर्ष मार्च के अन्त तक सभी स्कूलों के विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा है ताकि अगले शिक्षण सत्र में प्रदेश के प्रत्येक स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू किया जा सके।
स्कूलों में तय समय सीमा में विद्युत कनेक्शन हो इसके लिए सरकार ने यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड, समग्र शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग को संयुक्त अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में बिन बिजली के 14 14614 प्राइमरी स्कूल
बेसिक शिक्षा विभाग के दस्तावेजों पर नजर डालें तो वर्तमान में प्रदेश में कुल 14,614 प्राइमरी स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश में अक्षरशः लागू करने का निर्णय बुरी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने स्मार्ट क्लास के लिए सबसे जरूरी बिजली के कनेक्शन के काम को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का फैसला किया है।
0 Comments