logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, BUDGET, SPORT, PM SHRI : पीएम श्री विद्यालयों के बच्चों को मिलेगी 50 हजार रुपये की खेल सामग्री

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, BUDGET, SPORT, PM SHRI : पीएम श्री विद्यालयों के बच्चों को मिलेगी 50 हजार रुपये की खेल सामग्री


पीएम श्री योजना के तहत चयनित परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के लिए खुशखबरी है। स्पोर्ट्स अनुदान योजना के तहत इन सभी विद्यालयों में 50-50 हजार रुपये खेल सामग्री खरीदने के लिए भेज दिए गए हैं। सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग व दृष्टिबाधित बच्चों के लिए भी खेल सामग्री खरीदने के निर्देश दिए गए हैं।


खेलो भी और खिलो भी अभियान के क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय ने गत दिवस फेज एक और दो में चयनित पीएम श्री विद्यालयों के लिए खेल सामग्री खरीदने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि प्रत्येक विद्यालय में खेलकूद प्रभारी शिक्षक द्वारा स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जाएगा। क्लब सदस्य के रूप में खेलों में रुचि लेने वाले कम से कम 10 छात्रों को नामित करना है।


खेल सामग्रियों के साथ-साथ सभी विद्यालयों में प्रथम उपचार की किट भी उपलब्ध कराने के निर्देश हैं।  सभी विद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत खेल कराए जाएंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि 20 दिसंबर तक खेल सामग्री के क्रय कर उपभोग प्रमाणपत्र राज्य परियोजना कार्यालय को भेज दिया जाए। 



पीएम श्री योजनान्तर्गत (2024-25) खेल उपकरण / खेलकूद सामग्री कय किये जाने हेतु दिशा-निर्देश एवं धनराशि प्रेषण विषयक आदेश जारी 






Post a Comment

0 Comments