logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, BSA, BEO, AWARD : बेसिक शिक्षा में बीईओ और बीएसए को दिये जाने पुरस्कार के लिए नाम संस्तुति की तिथि बढ़ी

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, BSA, BEO, AWARD : बेसिक शिक्षा में बीईओ और बीएसए को दिये जाने पुरस्कार के लिए नाम संस्तुति की तिथि बढ़ी

 

लखनऊ। शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था कायम करने वाले प्रदेश के चार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) व छह खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के लिए प्रदेश से संस्तुति की तिथि 15 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है। पहले संस्तुति भेजने की अन्तिम तिथि 14 नवम्बर निर्धारित थी।

दरअसल राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान की ओर से प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम को पत्र लिखकर इसके लिए श्रेष्ठ शिक्षाधिकारियों के नाम मांगे गए थे। अगले वर्ष मार्च में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान चयनित शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित करेंगे। पुरस्कृत करने का मुख्य उद्देश्य पुरस्कार पाने वाले बीएसए व बीईओ से दूसरे शिक्षाधिकारियों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित प्रेरित करना है।


शैक्षिक प्रशासन में नवाचार कार्यक्रमों के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के सम्बंध में नामांकन हेतु अंतिम तिथि बढ़ी, बीएसए और बीईओ से मांगे गए आवेदन 

राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-7915 दिनाँक- 25.11.2024 के माध्यम से शैक्षिक प्रशासन में नवाचार कार्यक्रमों के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के सम्बंध में नामांकन हेतु अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2024 निर्धारित की गई है। 

अतः बेसिक शिक्षा अधिकारी एवम् खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों से संबन्धित वांछित विवरण जिलाधिकारी की संस्तुति के उपरान्त राज्य परियोजना कार्यालय को निर्धारित प्रारूप पर अनिवार्यतः कल दिनांक 2 दिसम्बर 2024 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । उक्त तिथि के उपरांत प्राप्त नामांकन पर विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा।





नवाचार को बढ़ावा देने वाले श्रेष्ठ शिक्षाधिकारी होंगे सम्मानित

• चार बीएसए और छह बीईओ के प्रमुख सचिव बेसिक से मांगे गए नाम

• अगले वर्ष मार्च में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे पुरस्कृत


लखनऊ : शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने के साथ- साथ बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था कायम करने वाले चार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) व छह खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान की ओर से प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम को पत्र लिखकर इनके नाम मांगे गए हैं। अगले वर्ष मार्च केंद्रीय शिक्षा में मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान इन अधिकारियों को सम्मानित करेंगे।


परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। शिक्षकों को नव प्रयोग कर रोचक ढंग से पढ़ाई के लिए प्रेरित किए जाने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में वे जिले जहां इसे लेकर बेहतर कार्य हो रहा है, उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। अपने- अपने जिले के साथ-साथ ब्लाक स्तर पर गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए किए जा रहे नव प्रयोगों को इसके माध्यम से प्रेरित किया जाएगा। ऐसे शिक्षा अधिकारी जो अच्छे प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें दूसरे जिलों व ब्लाक में भी लागू किया जाएगा।


स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जा रही है। ऐसे में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किए जाने से और अच्छे परिणाम सामने आएंगे। पुरस्कार पाने वाले बीएसए व बीईओ से प्रेरणा लेकर दूसरे अधिकारी भी अच्छा कार्य करेंगे। अगले वर्ष मार्च में नई दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जल्द केंद्र इसकी तारीख तय करेगा।



शैक्षिक प्रशासन में नवाचार कार्यक्रमों के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए नामांकन के सम्बन्ध में






Post a Comment

0 Comments