BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, ATTENDANCE, LEAVE : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सम्बन्ध में।
अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई न करने वाले प्रधानाध्यापक, बीईओ और बीएसए नपेंगे
लखनऊ : बिना अवकाश लिए लंबे समय से गायब चल रहे शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न करने वाले प्रधानाध्यापक, बीईओ और बीएसए भी नपेंगे। मानव संपदा पोर्टल से अवकाश के लिए आनलाइन आवेदन की व्यवस्था पिछले चार वर्षों से लागू है, फिर भी तमाम शिक्षक व कर्मी बिना अवकाश लिए ही लंबे समय तक गायब रहते हैं और वेतन भुगतान रोकने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं।
गुरुवार को बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी जिलों के बीएसए को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिए गए कि सिर्फ आनलाइन माध्यम से ही अवकाश के लिए आवेदन किए जाएं और उन्हें स्वीकार किया जाए। लंबे समय से बिना अवकाश गायब शिक्षक अगर कार्यभार ग्रहण करने विद्यालय आते हैं तो मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के माध्यम से प्रकरण बेसिक शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा।
बिना अवकाश लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई न करने वाले जिम्मेदार भी अब नपेंगे
• मानव संपदा पोर्टल से आनलाइन अवकाश मान्य
लखनऊ : बिना अवकाश लिए लंबे समय से गायब चल रहे शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न करने वाले प्रधानाध्यापक, खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) भी नपेंगे। मानव संपदा पोर्टल से अवकाश के लिए आनलाइन आवेदन की व्यवस्था पिछले चार वर्षों से लागू है, फिर भी तमाम शिक्षक व कर्मी बिना अवकाश लिए ही लंबे समय तक गायब रहते हैं और वेतन भुगतान रोकने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं। ऐसे में परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अवकाश पर सख्ती की जाएगी।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी जिलों के बीएसए को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिए गए कि सिर्फ आनलाइन माध्यम से ही अवकाश के लिए आवेदन किए जाएं व उन्हें स्वीकार किया जाए। लंबे समय से बिना अवकाश लिए ड्यूटी से गायब शिक्षक अगर कार्यभार ग्रहण करने विद्यालय आते हैं तो मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के माध्यम से प्रकरण बेसिक शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा और फिर उस पर यहां निर्णय लिया जाएगा। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रबंधक, प्रधानाचार्य संग बीईओ व बीएसए की जवाबदेही तय की है।
शिक्षकों के अवकाश ऑनलाइन ही मंजूर होंगे, बेसिक शिक्षा निदेशक का फरमान।
■ बेसिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश
■ छात्रों के हित सुरक्षित करने के लिए हुआ फैसला
लखनऊ । बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों को देय सभी प्रकार के अवकाश ऑनलाइन ही स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में सभी बीएसए को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्रों के शैक्षिक हित सुरक्षित करने के लिए यह अनिवार्य है कि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति हों।
ऐसे में अब अवकाश ऑनलाइन ही स्वीकृत करने के साथ-साथ ऐसे शिक्षक जो बिना अवकाश स्वीकृत कराये और जो अनियमित रूप से अनुपस्थित हो रहे हैं, उनके विरुद्ध नियम संगत कार्यवाही भी की जाएगी। साथ ही लंबी अवधि से अनुपस्थित शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विरुद्ध नियम संगत कार्यवाही नहीं करने पर संबंधित सभी प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments