logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

HIGHCOURT, SAMAYOJAN : यूपी में स्थगित हुई बेसिक शिक्षकों के समयोजन की आगे की प्रक्रिया, हाईकोर्ट के आदेश के बाद बदला जाएगा नियम

HIGHCOURT, SAMAYOJAN : यूपी में स्थगित हुई बेसिक शिक्षकों के समयोजन की आगे की प्रक्रिया, हाईकोर्ट के आदेश के बाद बदला जाएगा नियम


UP Basic Teacher : यूपी बेसिक शिक्षकों की समायोजन की प्रक्रिया को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। हाईकोर्ट की दखल के बाद यह यह प्रक्रिया अब बदले हुए नियमों के तहत होगी। 

 

UP: Further process of adjustment of basic teachers postponed, rules will be changed after the order of the Hi

 प्रदेश में जून से चल रही परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की जिले के अंदर समायोजन की प्रक्रिया अपने अंजाम तक पहुंचती नहीं दिख रही है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शिक्षकों से विद्यालयों का विकल्प मांगा गया था। इसकी आखिरी तिथि सोमवार को थी और आखिरी दिन वेबसाइट ही नहीं चली। दूसरी तरफ समायोजन प्रक्रिया के अगले चरण को स्थगित किया गया है।


प्रदेश में अधिक शिक्षकों वाले विद्यालयों से कम शिक्षकों वाले विद्यालयों में समायोजन की प्रक्रिया होनी है। जून में इसका शासनादेश जारी कर प्रक्रिया शुरू की गई। हालांकि इसमें प्रक्रिया धीमी गति से चली और फिर यह मामला हाईकोर्ट चला गया। हाल ही में हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद के समायोजन से जुड़े कुछ अंश को निरस्त कर दिया है। इसके बाद से बेसिक शिक्षा परिषद या शासन ने कोई संशोधित आदेश नहीं जारी किया है।

इसे लेकर शिक्षक काफी परेशान हैं। दूसरी तरफ पहले से चल रही प्रक्रिया के क्रम में 11 नवंबर तक शिक्षकों से स्कूल चयन का विकल्प मांगा गया था। सोमवार को आखिरी दिन वेबसाइट चली ही नहीं। कई शिक्षक विकल्प भरने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उनके मोबाइल पर ओटीपी ही नहीं आया। इससे वह दिनभर परेशान रहे। इसी बीच सुबह अपर परियोजना निदेशक की ओर से सूचना जारी की गई कि हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में समायोजन प्रक्रिया के आगे के चरण आगले आदेश तक स्थगित रहेंगे।

इसे लेकर शिक्षकों में ऊहापोह बना हुआ है कि आखिरी इस पर आगे क्या होगा। वहीं शिक्षकों की छह महीने से चल रही समायोजन की यह प्रक्रिया आखिर कब पूरी होगी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सिंह ने कहा कि जिले के अंदर समायोजन को लेकर विभाग को नए सिरे से नियम बनाकर आदेश जारी करना है। इस पर परिषद की ओर से कोई भी सूचना न जारी करने से शिक्षकों में काफी ऊहापोह बना हुआ है। आखिरी दिन विकल्प भरने में भी शिक्षकों को काफी दिक्कत हुई है।

Post a Comment

0 Comments