BASIC SHIKSHA, NAT, NIPUN BHARAT : NAT निपुण एसेसमेंट परीक्षा में OMR Sheet की स्कैनिंग हेतु परख एप्प करें प्ले स्टोर से डाऊनलोड
🔴 परख ऐप को अपडेट किया गया है। कृपया प्ले स्टोर से अपडेट कर लीजिए। अपडेट करने के बाद एक बार लॉग आउट करके दोबारा लॉगिन कर लीजिए।
🔴 दोबारा लॉगिन करने में आपकी लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपका रजिस्टर्ड नंबर ही रहेगा।
🔴 अपडेट और लॉगआउट और दोबारा लॉगिन करने के बाद प्राथमिक वाले शिक्षक साथी Class 1-3, Class 3-5 ऑप्शन में सभी बच्चे अवश्य चेक कर लीजिए और उच्च प्राथमिक वाले शिक्षक साथी Class 6-8 ऑप्शन में सभी बच्चे जरूर चेक कर लीजिए।
🔴 'Phone Check' ऑप्शन में जा कर इंटरनेट और कैमरा परफॉर्मेंस चेक करना न भूलें।
🔴 परख ऐप को डाउनलोड करने का लिंक
👉 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.omrparakhbasic
आगामी माह नवम्बर 2024 को होने वाले NAT परीक्षा मे OMR Sheet की स्कैनिंग परख एप्प से की जानी है। एप्प पर छात्र संख्या कम प्रदर्शित होने की समस्या का समाधान किया जा चुका है।
परीक्षा मे किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षक परख एप्प को download कर ले। साथ ही साथ सुनिश्चित हो ले कि कक्षावार छात्रों के नामांकन के सापेक्ष एप्प पर छात्र प्रदर्शित हो रहे।
🔴 परख ऐप को डाउनलोड करने का लिंक
👉 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.omrparakhbasic
अभ्यास के दृष्टिगत निपुण एसेसमेंट टेस्ट (NAT) परीक्षा की OMR शीट करें डॉउनलोड
Class 1,2,3 Nipun Assessment Test OMR Sheet
Class 4, 5 Nipun Assessment Test OMR Sheet
Class 6,7,8 Nipun Assessment Test OMR Sheet
0 Comments