BASIC SHIKSHA, COMPETITION, ICT, CIRCULAR : पठन-पाठन में तकनीकी का प्रयोग करने वाले शिक्षक होंगे पुरस्कृत, SCERT ने ICT पुरस्कार के लिए मांगे नाम
13 नवंबर 2024
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल तकनीकी से पठन-पाठन को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) पुरस्कृत करेगा।
इसके लिए एससीईआरटी ने सभी जिलों से 30 नवंबर तक दो-दो शिखकों के नाम राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता के लिए मांगे हैं। चयनित शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा।
एससीईआरटी की ओर से प्रदेश में डिजिटल तकनीकी से पठन-पाठन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए वह समय-समय पर प्रशिक्षण व कार्यशाला आदि का आयोजन करता है। इसमें ऐसे शिक्षक जो डिजिटल तकनीकी से पढ़ाई करा रहे हैं, छात्रों का पंजीकरण व उनकी नियमित उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कर रहे हैं।
साथ ही सूचनाओं के आदान-प्रदान व विद्यालय प्रबंधन में डिजिटल तकनीकी का अधिक से अधिक प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।
एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर आईसीटी पुरस्कार के लिए 30 नवंबर तक सर्वश्रेष्ठ दो दो शिक्षकों के नाम मांगे हैं। उन्होंने कहा है कि जिला स्तर पर पारदर्शी चयन से राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों के नाम भेजे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में रोचक ढंग से विद्यार्थियों को पढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित किए गए हैं। इसके प्रयोग के लिए भी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आईसीटी प्रतियोगिता दिसंबर में आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। प्रतियोगिता के विजेता शिक्षक अपने जिलों में दूसरे शिक्षकों को भी डिजिटल तकनीकी से पढ़ाई करा रे के लिए प्रेरित भी करेंगे।
0 Comments