logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR : मण्डल /जनपद पर स्तर पर लम्बित प्रकरणों की आख्या उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR : मण्डल /जनपद पर स्तर पर लम्बित प्रकरणों की आख्या उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में

सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से लम्बित शिकायतों का विवरण एक सप्ताह में तलब

लखनऊ। शासन और स्कूल शिक्षा महानिदेशालय के बार-बार ताकीद किए जाने के बाद भी जिलों के शिक्षा अधिकारी लम्बित शिकायतों का निपटारा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। इससे नाराज स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर लंबित शिकायतों का सारा ब्योरा तलब किया है।

दरअसल स्कूल शिक्षा महानिदेशक के लगातार आदेश के बावजूद जिलों के अफसर शिकायतों की सुनवाई नहीं कर रहे। बेसिक शिक्षा विभाग में प्रदेश के सभी मंडलों में दो साल से शिकायतें लंबित हैं। महानिदेशक ने इनकी जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए थे लेकिन अब तक उन पर कोई सुनवाई नहीं हुई। 

महानिदेशक ने अब एक बार फिर से संबंधित जिलों को लंबित मामलों की लिस्ट भेजकर एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है।विभाग में शिक्षकों कर्मचारियों की शिकायतों के कई मामले वर्षों से लंबित हैं। महानिदेशक ने दो साल से लंबित मामलों की जांच कर कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी थी। विशेष रूप से अयोध्या, मुरादाबाद, कानपुर, चित्रकूट, प्रयागराज, सहारनपुर, वाराणसी और गोरखपुर में सबसे अधिक मामले लंबित हैं।

 सबसे ज्यादा 15 मामले लखनऊ मंडल में लंबित हैं। प्रदेश के 37 जिलों में 76 मामले अब भी लंबित हैं। महानिदेशक ने इन जिलों के बीएसए और आठ मंडलों के एडी बेसिक से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।


मण्डल /जनपद पर स्तर पर लम्बित प्रकरणों की आख्या उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में





Post a Comment

0 Comments