BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, DIKSHA : दीक्षा ऐप के प्रचार-प्रसार एवं अधिकाधिक एडॉप्शन के सम्बन्ध में।
दिनांक: 18 :19 नवम्बर, 2024
आप अवगत हैं कि DIKSHA (Digital Infrastructure for Knowledge Sharing) पोर्टल/ऐप के माध्यम से शिक्षकों एवं बच्चों के उपयोगार्थ अतिरिक्त डिजिटल शिक्षण सामग्री उपलब्ध करायी गयी है, जिसके माध्यम से कक्षा शिक्षण को रूचिकर एवं प्रभावी बनाया जा सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दीक्षा को अंगीकृत करते हुये अद्यतन कक्षा 1-8 तक की 82 ETB (Energized Text Books) से संबंधित लगभग 6500 कन्टेंट दीक्षा ऐप पर उपलब्ध हैं। शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा सभी कक्षाओं एवं विषयों के इच्छित टॉपिक से संबंधित डिजिटल कन्टेंट पाठ्यपुस्तकों में मुद्रित QR-Code को स्कैन करके निःशुल्क उपयोग किया जा सकता है।
माह नवम्बर, 2024 के द्वितीय सप्ताह में दीक्षा पोर्टल पर प्रदर्शित रिपोर्ट के अनुसार दीक्षा ऐप के प्रयोग के आधार पर जनपदवार स्थिति निम्नवत् है। 1. राज्य स्तर पर 110223 "Unique Devices" द्वारा 293809 "Content Play" किया गया है।
2. जनपद, प्रयागराज, लखनऊ, प्रतापगढ़, जौनपुर, सीतापुर, उन्नाव, एटा, अयोध्या, कौशाम्बी एवं वाराणसी द्वारा दीक्षा एप के माध्यम से डिजिटल कन्टेन्ट के प्रयोग में बेहतर प्रदर्शन किया गया है। जबकि श्रावस्ती, बांदा, गाजियाबाद, हमीरपुर, झांसी, बलरामपुर, सम्भल, सोनभद्र, एवं ललितपुर में स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी। (रिपोर्ट संलग्न)
अतः दीक्षा ऐप के प्रयोग की नियमित रूप से समीक्षा करते हुए समस्त शिक्षकों/ बच्चों को दीक्षा ऐप के माध्यम से डिजिटल कन्टेन्ट के अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करें।
0 Comments