logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

NPS : एनपीएस में नया निवेश फंड BLS शुरू, ज्यादा लाभ कमाने का मौका, अब 45 वर्ष की उम्र तक अपने कुल योगदान का 50 हिस्सा इक्विटी में निवेश कर पाएंगे

NPS : एनपीएस में नया निवेश फंड BLS शुरू, ज्यादा लाभ कमाने का मौका, अब 45 वर्ष की उम्र तक अपने कुल योगदान का 50 हिस्सा इक्विटी में निवेश कर पाएंगे


NPS News: संतुलित जीवन चक्र निधि (BLS) के जरिए एनपीएस सदस्य अब 45 वर्ष की उम्र तक अपने कुल योगदान का 50 हिस्सा इक्विटी में निवेश कर पाएंगे। इससे उन्हें सुरक्षित तरीके से अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।


NPS News: पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एनपीएस सदस्यों के लिए नया निवेश फंड शुरू किया है। इसे संतुलित जीवन चक्र निधि (BLS) नाम दिया गया है। इसके जरिए एनपीएस सदस्य अब 45 वर्ष की आयु तक अपने कुल योगदान का 50 हिस्सा इक्विटी में निवेश कर पाएंगे। इससे उन्हें सुरक्षित तरीके से अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।



हाल ही जारी पीएफआरडीए के सर्कुलर के मुताबिक, इस निवेश फंड को खास तौर से निजी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है। इससे उन्हें संतुलित निवेश के अधिक विकल्प मिल पाएंगे। इस फंड में कंपनी के माध्यम से कॉरपोरेट एनपीएस खाता खुलवाने वाले कर्मचारियों और व्यक्तिगत खाता खुलवाने वाले आम नागरिक को निवेश का मौका मिलेगा।

क्या है मौजूदा व्यवस्था
इस समय इक्विटी, सरकारी प्रतिभूति, कॉरपोरेट बॉन्ड और अन्य वैकल्पिक फंड में निवेश किया जाता है। सदस्यों को ऑटो चाइस फंड के तहत एलसी-50 विकल्प में 35 वर्ष की आयु तक ही इक्विटी में 50 फीसदी तक निवेश की अनुमति है। नए बीएलसी फंड में अब 45 वर्ष की आयु तक इक्विटी में अधिक रकम लगा सकेंगे।

कंजर्वेटिव फंड (एलसी-25)
25 इक्विटी में आवंटन

मॉडरेट फंड (एलसी -50)
50 इक्विटी में आवंटन

एग्रेसिव फंड (एलसी-75)
75 इक्विटी में आवंटन

बैलेंस फंड-45 वर्ष की आयु तक इक्विटी में 50 आवंटन


1. एक्टिव चॉइस फंड
इस फंड में निवेशक 50 वर्ष की आयु तक अपने योगदान में से अधिकतम 75 हिस्सा इक्विटी में निवेश कर सकता है। शेष 25 हिस्सा सरकारी प्रतिभूतियों, कॉरपोरेट बॉन्ड और वैकल्पिक निवेश फंड में आवंटित करना होता है। इसके बाद 60 वर्ष की आयु में इक्विटी आवंटन 50 रह जाता है।


2. ऑटो चॉइस विकल्प
इस विकल्प को जीवन चक्र निधि (बीएलसी) के नाम भी जाना जाता है। इनमें निवेशक को तीन विकल्प मिलते हैं, जिनमें 35 वर्ष की आयु तक जोखिम के आधार पर इक्विटी में निवेश होता है। नया चौथा विकल्प इसी में जोड़ा गया है।

सरकारी कर्मचारी भी लाभ उठा सकेंगे
एकीकृत पेंशन योजना के तहत जोखिम उठाने वाले सरकारी कर्मचारी भी इसका लाभ उठा सकते हैं, जो सेवा के अंतिम 12 महीनों के औसत वेतन के 50 की दर से गारंटीकृत पेंशन के बिना उच्च रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं। डिफॉल्ट निवेश चुनने वाले ग्राहकों को गारंटीकृत पेंशन मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments