LEAVE, BASIC SHIKSHA : बेसिक शिक्षा विभाग ने छुट्टी के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों को नहीं देना होगा शपथपत्र
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने शिक्षकों-कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए किसी भी प्रकार की छुट्टी के लिए शपथ पत्र देने की व्यवस्था खत्म कर दी है। वहीं महिला शिक्षकों को अधिकतम 30 दिन का बाल्य देखभाल अवकाश देने का निर्णय लिया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को इसी के अनुसार छुट्टी स्वीकृत करने का निर्देश दिया है।
विभाग ने अवकाश की प्रक्रिया को सरल कर दिया है। इसके तहत किसी भी प्रकार की छुट्टी के लिए स्टांप पेपर पर शपथपत्र नहीं देना होगा। वहीं बाल्य देखभाल अवकाश में की जाने वाली हेरफेर में रोक लगाते हुए तय किया है कि चुनाव, आपदा, जनगणना, बोर्ड ड्यूटी की अवधि या पांच दिन पूर्व की छुट्टी बीएसए बीईओ स्तर से जांच के बाद दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त बीईओ को अनिवार्य रूप से यह छुट्टी अग्रसारित करनी होगी।
0 Comments