EXAMINATION, NMMSE : निर्धारित गोले में उत्तर के सही विकल्प का क्रम लिखने की व्यवस्था समाप्त, अब OMR शीट पर होगी राष्ट्रीय योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा
प्रयागराज : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (एनएमएमएस) 2025-26 को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। मूल्यांकन किए जाने में अधिक समय लगने को देखते हुए इंटेलिजेंट कैरेक्टर रिकग्निशन (आइटीआर) पर कराई जाने वाली परीक्षा यानी निर्धारित गोले में उत्तर के सही विकल्प का क्रम लिखने की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। अब यह परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जाएगी।
इससे सही उत्तरकुंजी को स्कैन कर अपलोड किए जाने से ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों के दिए उत्तर कंप्यूटरीकृत व्यवस्था से तेजी सेमूल्यांकित हो जाएंगे।
10 नवंबर को प्रदेश के सभी जनपदों में कराई जाने वाली इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव ने योजना तैयार कर ली है। कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई के दौरान प्रतिमाह एक हजार या प्रतिवर्ष 12 हजार छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने के लिए राजकीय/स्थानीय निकाय एवं एडेड विद्यालयों में आठवीं में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं से आवेदन लिए गए थे। नई व्यवस्था में एक गोले में उत्तर के चार विकल्प में सही वाले क्रम का अंक लिखे जाने की व्यवस्था में मूल्यांकन के बाद उसका पुनः परीक्षण मैनुअल भी किए जाने से विलंब होता था।
0 Comments