DEPUTATION, BASIC SHIKSHA : श्री उत्तम कुमार मल्ल, को निर्देशित किया जाता है कि अपने मूल विभाग से कार्यमुक्त होकर जिला परियोजना अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जनपद गोण्डा में जिला समन्वयक के पद पर दिनांक 15 अक्टूबर 2024 से पूर्व कार्यभार ग्रहण करना करें सुनिश्चित।
सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदनोपरान्त समग्र शिक्षा (ना०) के अन्तर्गत जिला परियोजना अधिकारी / जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जनपद गोण्डा में अस्थाई रूप से सृजित जिला समन्वयक के पद पर श्री उत्ताम कुमार मल्ल, सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर गोरखपुर की तैनाती प्रतिनियुक्ति के आधार पर 01 वर्ष के लिए की जाती है।
श्री उत्तम कुमार मल्ल, को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने मूल विभाग से कार्यमुक्त होकर जिला परियोजना अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जनपद गोण्डा में जिला समन्वयक के पद पर दिनांक 15 अक्टूबर 2024 से पूर्व कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करे। कार्यभार ग्रहण हेतु करने हेतु कोई अतिरिक्त समय एवं यात्रा भत्ता देय नही होगा।
0 Comments