logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

DELED, BASIC SHIKSHA, BTC : डीएलएड के लिए आवेदन का है अभी मौका, किया जा सकता है 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन

DELED, BASIC SHIKSHA, BTC : डीएलएड के लिए आवेदन का है अभी मौका, किया जा सकता है 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन  

प्रयागराजः प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) 2024 में प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो जाएगी। इसके सापेक्ष 23 अक्टूबर तक आनलाइन शुल्क जमा किए जाएंगे, जबकि फाइनल प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 


उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि एक बार बढ़ाई जा चुकी है। ऐसे में प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थियों को मंगलवार। तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने का सुझाव दिया गया है। 

प्रदेश के 66 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट), एक सीटीई कालेज वाराणसी तथा 2,974 निजी डीएलएड संस्थानों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हुई थी।


डीएलएड प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए अब 22 अक्टूबर तक आवेदन, दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, देखें अधिकृत विज्ञप्ति


प्रयागराज। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण सत्र- 2024 में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब 22 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

23 अक्तूबर तक शुल्क जमा करके 25 अक्तूबर तक पूर्ण भरे हुए आवेदन का प्रिंटआउट लिया जा सकता है। डीएलएड डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएपी) ने ऑनलाइन आवेदन का लिंक 18 सितंबर को जारी किया था। इसका आवेदन वेबसाइट https://updeled.gov.in पर नौ अक्तूबर तक लिया गया था। 


Post a Comment

0 Comments