logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BONUS : योगी सरकार दिवाली से पहले बोनस और अक्तूबर का वेतन पहले देने का कर सकती है ऐलान, महंगाई भत्ते-राहत पर केंद्र का हो रहा इंतजार

BONUS : योगी सरकार दिवाली से पहले बोनस और अक्तूबर का वेतन पहले देने का कर सकती है ऐलान, महंगाई भत्ते-राहत पर केंद्र का हो रहा इंतजार


लखनऊ । केंद्रीय कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस मिलने की घोषणा के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार भी अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी में है। बोनस दिए जाने से संबंधित पत्रावली वित्त विभाग तैयार कर चुका है। इसी सप्ताह राज्य सरकार की तरफ से बोनस दिए जाने की घोषणा की जा सकती है।



पूर्व के वर्षों की भांति इस साल अधिकतम सात हजार रुपये तक बोनस देने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक, बोनस की पत्रावली तैयार करने के बाद वित्त विभाग अब इस पर राज्य सरकार की सहमति लेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति के बाद बोनस का आदेश जारी होगा। बोनस का लाभ करीब 14.82 लाख कर्मचारी पाएंगे। बोनस देने पर सरकार के खजाने में 1025 करोड़ रुपये से अधिक का व्ययभार आने की संभावना है।


केंद्र सरकार का फैसला आते ही राज्य सरकार कर देगी घोषणाः सूत्र बताते हैं कि केंद्र सरकार का फैसला होते ही राज्य सरकार इसकी घोषणा दीपावली से पहले कर सकती है। इस बार दीपावली 31 अक्तूबर को पड़ रही है। इस संबंध में अगली कैबिनेट बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ इस पर मुहर लगाने का आदेश दे सकते हैं। ऐसे में अक्तूबर का वेतन जो एक नवंबर को जारी किया जाता है, उसे 31 अक्तूबर से पहले ही देने का आदेश सरकार की तरफ से जारी होगा यानी कुल मिलाकर बोनस, डीए, और दीपावली से पहले वेतन मिलने से कर्मचारियों की दीपावली अच्छी होने वाली है। कर्मचारी खुलकर इस दीपावली खर्च कर सकेंगे।


महंगाई भत्ते-राहत पर केंद्र का हो रहा इंतजार
दीपावली से पूर्व जुलाई से राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को महंगाई भत्ता/महंगाई राहत पर संशय है। डीए/डीआर पर केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार हो रहा है। केंद्र सरकार द्वारा डीए-डीआर दिए जाने पर फैसला लिया जाएगा, उसके बाद ही राज्य सरकार विचार करेगी। केंद्र इसी सप्ताह में महंगाई भत्ता घोषित कर सकती है।

Post a Comment

0 Comments