logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA : काम के बोझ तले दबे शिक्षक बच्चों को नैसर्गिक शिक्षा नहीं दे पा रहे, कैसे पढ़ें बच्चे?

BASIC SHIKSHA : काम के बोझ तले दबे शिक्षक बच्चों को नैसर्गिक शिक्षा नहीं दे पा रहे, कैसे पढ़ें बच्चे?
लखनऊ : प्राथमिक शिक्षकों और शिक्षक नेताओं की शिकायत है कि शिक्षकों को दर्जन भर प्रशासनिक कार्यों को सौंप दिया गया है, जिसमें वे उलझे रहते हैं। इसके अलावा तरह-तरह के एप से शिक्षक जूझते रहते हैं। जिसके कारण मूल पठन-पाठन का माहौल नहीं बन पाता। पठन-पाठन के मूल कार्य से इतर अनेक अतिरिक्त सरकारी कार्य शिक्षकों को करने पड़ रहे हैं।

  "शिक्षकों में आक्रोश है, लेकिन नौकरी की भी मजबूरी है क्या करें। यह आक्रोश आंदोलन बन कर सामने आ सकता है। इसके लिए शिक्षक आंदोलन की रणनीति पर विचार कर रहे हैं।"
      - ब्रजेश मिश्र, प्राथमिक शिक्षक नेता।

काम के बोझ तले दबे शिक्षक बच्चों को नैसर्गिक शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं। अब उनको शिक्षा के अलावा अन्य प्रशासनिक कार्यों को सौंप दिया गया है। शिक्षक नेता ब्रजेश मिश्र ने कहा कि शिक्षा निदेशक ने बच्चों के जन्म पंजीकरण संबंधी निर्देश जारी किया है। छात्र नामांकन, प्रवेशोत्सव, मैपिंग, पीएफएमएस के ढेरों काम यथा बिल बाउचर, पीपीए फीडिंग, प्रिंटिंग, बैंक में जमा करना, अलग से बैठक बुलाना, भुगतान आदेश, एसएमसी गठन, ऑडिट, एमडीएम खाता प्रबंधन, आधार, टीसी, यू डायस में टीचर मॉड्यूल, स्टूडेंट मॉड्यूल, स्कूल मॉड्यूल ऑनलाइन भरना, शाला प्रमाण पत्र, पौधरोपण, शैक्षिक संवाद, ट्रेनिंग, हाउस होल्ड सर्वे, रैलियां, सभाएं, स्कूल चलो अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान आयोजन, खेल महोत्सव, स्वच्छता अभियान, शिक्षा सप्ताह, बच्चों के आधार बनवाने के साथ अभिभावकों के डीबीटी खातों में आधार फीड और सीड संबंधी कार्य आज शिक्षकों को करने पड़ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments