logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA, HANDICAPP, TLM : परिषदीय स्कूलों में विशेष टीएलएम से पढ़ेंगे दिव्यांग बच्चे, हर दिव्यांग छात्र के लिए ₹1000 की धनराशि मुहैया कराई गई

BASIC SHIKSHA, HANDICAPP, TLM : परिषदीय स्कूलों में विशेष टीएलएम से पढ़ेंगे दिव्यांग बच्चे, हर दिव्यांग छात्र के लिए ₹1000 की धनराशि मुहैया कराई गई 


लखनऊ । परिषदीय स्कूलों के दृष्टिबाधित छात्रों को विशेष टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटीरियल) के जरिये पढ़ाया जाएगा। हर दिव्यांग छात्र के लिए एक हजार की धनराशि मुहैया कराई गई है। शासन स्तर से बजट आवंटित होने के बाद विशेष शिक्षण सामग्री खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।


समेकित शिक्षा के तहत स्कूलों में पंजीकृत बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। वह बच्चों को रुचि के अनुसार सरल, सुगम और अच्छे पाठ्यक्रम की पढ़ाई कराएंगे। नोडल शिक्षक इसका प्रयोग दिव्यांग बच्चों में उपयुक्त संप्रेषण के तरीके को बढ़ाने और विषय वस्तु को सिखाने में करेंगे। इसके लिए जिले में पंजीकृत दृष्टिबाधित व अल्प दृष्टि बाधित बच्चों को टीचिंग लर्निंग मैटीरियल की खरीद होगी। 

 टीचिंग लर्निंग मैटीरियल में विभिन्न प्रकार के चार्ट और मॉडल शामिल रहेंगे। इसके अलावा स्पर्शीय नक्शा, नंबर कार्ड (ब्रेल के साथ), स्पर्शीय वर्णमाला कार्ड, मैग्नेटिक बोर्ड, फ्लैश बोर्ड हिंदी वर्णमाला, शब्द कार्ड, गिनती कार्ड, शब्द- वाक्य चित्र, स्केच पेन, वैक्स रंग भी शामिल रहेंगे। साथ ही फल-सब्जी, परिवहन के साधन, पशु-पक्षी मॉडल, घर, स्कूल, मंदिर, मस्जिद, चर्च व मैचिंग गेम शामिल रहेंगे।


अब विशेष टीएलएम से पढ़ाई करेंगे दिव्यांग बच्चे, बजट जारी 

समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता और रुचि के अनुसार सरल, स्पष्ट, सुगम और पाठ्यक्रम आधारित पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए स्पर्शीय नक्शा, कार्ड ब्रेल के साथ, वर्णमाला, ड्राई इरेज बोर्ड, मैग्नेटिक बोर्ड सहित अन्य शिक्षण सामग्री विद्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी।

परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई के लिए शासन की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। अब समेकित शिक्षा के तहत ऐसे बच्चों को विशेष सामग्री के तहत शिक्षण कार्य कराया जाएगा।

बच्चों की रुचि के अनुसार सरल, स्पष्ट, सुगम और पाठ्यक्रम आधारित टीएलएम की खरीद और निर्माण किया जाएगा। नोडल टीचर्स द्वारा आकर्षक, मल्टीसेंसरी व स्वनिर्मित टीएलएम तैयार किया जाएगा। इस सामग्री का विवरण विद्यालय के स्टाक पंजिका में दर्ज किया जाएगा।

नोडल शिक्षक इस टीएलएम सामग्री का प्रयोग दिव्यांग बच्चों में उपयुक्त संप्रेषण के तरीके को बढ़ाने और विषय वस्तु काे सिखाने में करेंगे। इस टीएलएम सामग्री में स्पर्शीय नक्शा, स्पर्शीय नंबर कार्ड (ब्रेल के साथ), स्पर्शीय वर्णमाला कार्ड, ड्राई इरेज बोर्ड, मैग्नेटिक बोर्ड, फ्लैशबोर्ड-हिंदी वर्णमाला, शब्द कार्ड, गिनती कार्ड, शब्द-वाक्य चित्र, स्केच पेन, वैक्स रंग, विभिन्न प्रकार के चार्ट, मॉडल शामिल रहेंगे। साथ ही फल-सब्जी, परिवहन के साधन, पशु-पक्षी मॉडल, घर, स्कूल, मंदिर, मस्जिद, चर्च, मैचिंग गेम के अलावा विभिन्न प्रकार के पजल्स शामिल रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments