logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ARP, GOVERNMENT ORDER, CIRCULAR, RENEWAL : सपोर्टिव सुपरविजन के लिए तैनात 4400 ARP का कार्यकाल मार्च 2025 तक बढ़ा, अधिकतम तीन साल ही होगा कार्यकाल, तीन साल के बाद आगे कभी नहीं होंगे चयनित, चालू शिक्षा सत्र में 10 विद्यालयों को निपुण बनाने का लक्ष्य

ARP, GOVERNMENT ORDER, CIRCULAR, RENEWAL : सपोर्टिव सुपरविजन के लिए तैनात 4400 ARP का कार्यकाल मार्च 2025 तक बढ़ा, अधिकतम तीन साल ही होगा कार्यकाल, तीन साल के बाद आगे कभी नहीं होंगे चयनितचालू शिक्षा सत्र में 10 विद्यालयों को निपुण बनाने का लक्ष्य


लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर करने व विद्यालयों के औचक निरीक्षण के लिए तैनात 4400 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) का कार्यकाल मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है। हर एआरपी को चालू शिक्षा सत्र में अपने ब्लॉक के 10 स्कूलों को निपुण विद्यालय के रूप में विकसित करने का लक्ष्य भी पूरा करना होगा।

विद्यालयों में तैनात शिक्षकों में से ही हर ब्लॉक में पांच (कुल 4400) एआरपी तैनात किए गए हैं। इन्हें प्रेरणा एप पर विद्यालयों का सुपरविजन करना होता है। यह काम उन्हें प्रतिदिन कम से कम दो घंटे करना होता है।

एक ही विद्यालय का दोबारा निरीक्षण नहीं करना होता है। इसके लिए इन्हें हर माह 2500 रुपये टीए भी दिया जाता है। वर्तमान में पहले से चल रही एआरपी का कार्यकाल समाप्त हो गया था।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से भेजे प्रस्ताव पर बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने शासनादेश जारी कर दिया। उन्होंने कहा है कि एआरपी का कार्यकालक मार्च 2025 तक बढ़ाया जाता है।

उन्होंने कहा कि 31 मार्च को जिन एआरपी का कार्यकाल तीन साल या इससे अधिक होगा, उनका कार्यकाल स्वतः समाप्त हो जाएगा। एआरपी की दोबारा चयन प्रक्रिया होगी।

वहीं हर साल एआरपी का परफॉर्मेंस के आधार पर अप्रेजल चयन समिति के अनुमोदन के बाद इनका नवीनीकरण किया जाएगा। तीन साल पूरा करने वाले कोई भी एआरपी आगे कभी भी एआरपी के लिए चयनित नहीं होंगे।



अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स (ए०आर०पी०) के कार्यकाल की अवधि विस्तारित किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी






Post a Comment

0 Comments