logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TEACHER : 13 साल से नियम विरुद्ध संबद्ध शिक्षकों को मूल विद्यालय भेजने का आदेश जारी।

TEACHER : 13 साल से नियम विरुद्ध संबद्ध शिक्षकों को मूल विद्यालय भेजने का आदेश जारी।
लखनऊ। राजधानी नगर क्षेत्र में नियम विरुद्ध पिछले 13 सालों से दूसरे विद्यालयों में कार्यरत सरकारी शिक्षकों को उनके मूल तैनाती वाले विद्यालय में भेजने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने आदेश जारी करते हुए कहा, बृहस्पतिवार को शिक्षक अपने विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

दरअसल शिक्षकों को किसी दूसरे विद्यालय में अटैच करने का नियम एक साल के लिए विशेष परिस्थिति में होता है। लेकिन इन शिक्षकों ने तत्कालीन अधिकारियों के सहयोग से अपनी रवानगी मूल विद्यालय में नहीं कराई। अधिकारी बदलते गए और खेल चलता रहा। यहां तक अटैच वाले विद्यालय से वेतन भी इनका निकलता रहा।

जब मानव संपदा पोर्टल पर सारा ब्योरा अपलोड हुआ तो मामला पकड़ में आ गया। इसके बाद बीएसए ने बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र तिवारी और निदेशक प्रताप सिंह बघेल से परामर्श मांगा था। अब सचिव परिषद ने अनुमति दे दी तो बीएसए ने तत्काल इन शिक्षकों को मूल विद्यालय में वापस जाने का आदेश जारी कर दिया है।

एक साल अटैचमेंट का है नियम
13 साल से ये शिक्षक नहीं गए अपने मूल विद्यालय

■ अर्चना सिंह, तैनाती-तेलीबाग, संबद्ध- गाजीपुर बस्तौली अर्चना श्रीवास्तव, तैनाती घोसियाना, संबद्ध - चिनहट आरती, तैनाती स्कूट इंडिया, संबद्ध- खरगापुर फरीदीनगर प्राची मिश्रा, तैनाती- पारा, संबद्ध- भरवारा प्रथम गीतांजलि, तैनाती - गाजीपुर बलराम, संबद्ध - गाजीपुर बस्तौली अलका, गौड़ तैनाती - अमरई गांव, संबद्ध- सिकंदरपुर अर्चना गुप्ता, तैनाती - गोसाईगंज, संबद्ध - गौराबाग अर्चना शुक्ला, तैनाती- झाऊलाल, संबद्ध- पानी गांव शर्मिला मिश्रा, तैनाती- केसरीखेड़ा, संबद्ध - उतरठिया जोन 3 नीतू दिवाकर, तैनाती- प्रा.वि. स्कूटर इंडिया, संबद्ध- सालेह नगर अखिलेश वर्मा, तैनाती प्रेमवती नगर, संबद्ध- जोन टू पंकज मिश्रा, तैनाती गद्दी खेड़ा, संबद्ध- जोन चार शमा बेगम, तैनाती- उतरेठिया, संबद्ध मर्दनखेड़ा मृदला सचान, तैनाती अमोसी, संबद्ध भिलावा आरती सिंह, तैनाती- उतरेठिया, संबद्ध- किला मोहम्मदी सुनीता, तैनाती खरिका, संबद्ध - चपरु आखेड़ा।

Post a Comment

0 Comments