logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

EXAMINATION, SCHOOL : परिषदीय विद्यालयों में 18 से शुरू होगी तिमाही परीक्षा

EXAMINATION, SCHOOL : परिषदीय विद्यालयों में 18 से शुरू होगी तिमाही परीक्षा

लखनऊ। प्रदेश के 1.32 लाख परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे लगभग 1.50 करोड़ बच्चों की तिमाही परीक्षाएं 18 से 24 सितंबर के मध्य होंगी। इस बार परीक्षा के बाद अभिभावकों को स्कूल बुलाकर बच्चों के रिपोर्ट कार्ड की जानकारी भी दी जाएगी। उन्हें बच्चों की कमियों से अवगत कराएंगे ताकि वह आगे चलकर इसमें सुधार कर सकें। इस संबंध में निदेशक बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं।

परीक्षा अगस्त तक पूरे कराए गए पाठ्यक्रम के आधार पर होगी। प्रधानाध्यापक विद्यालय स्तर पर पेपर तैयार कराकर परीक्षा कराएंगे। कक्षा व विषय शिक्षक कॉपियों का मूल्यांकन कर परिणाम तैयार करेंगे। उन्होंने कहा है कि परीक्षा के पर्यवेक्षण का दायित्व प्रधानाध्यापक व खंड शिक्षा अधिकारी का होगा।

परीक्षा के बाद एक तिथि तय कर अभिभावकों को विद्यालय में बुलाकर बच्चों की प्रगति साझा की जाए। इसमें अभिभावकों को परीक्षाफल की जानकारी दें और कॉपी भी दिखएं। इसके आधार पर परीक्षा में कमजोर छात्र के अधिगम स्तर को सुधारने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments