logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

Dearness Allowancev : इस माह नहीं, दीपावली पर भरेगी जेब, एक करोड़ कर्मियों-पेंशनरों के DA में होगा इतना इजाफा

Dearness Allowance: इस माह नहीं, दीपावली पर भरेगी जेब, एक करोड़ कर्मियों-पेंशनरों के DA में होगा इतना इजाफा


2022 में केंद्रीय कैबिनेट ने 28 सितंबर को डीए की दरों में चार फीसदी बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। उस साल 24 अक्तूबर को दीपावली थी, इसलिए सरकार ने सितंबर के आखिरी सप्ताह में डीए/डीआर की दरों में बढ़ोतरी की थी। 

Dearness Allowance DA DR in Diwali Government Employees to benefit 7th Pay Commission news and updates
महंगाई भत्ता। - फोटो : अमर उजाला
 

केंद्र सरकार के एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलने वाले महंगाई भत्ते/महंगाई राहत में इस माह वृद्धि होने के आसार कम हैं। सूत्रों के मुताबिक, महंगाई भत्ते व महंगाई राहत में अगले माह यानी अक्तूबर में दिवाली से पहले चार फीसदी वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में केंद्रीय कैबिनेट, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की फाइल पर मुहर लगा सकती है। पहले यह माना जा रहा था कि सितंबर में केंद्र सरकार, अपने कर्मियों व पेंशनरों को डीए/डीआर बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। मौजूदा समय में डीए/डीआर की दर 50 फीसदी है। अगर इसमें 4 फीसदी की वृद्धि होती है तो ये दर 54 पर पहुंच जाएगी। 


2022 में केंद्रीय कैबिनेट ने 28 सितंबर को डीए की दरों में चार फीसदी बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। उस साल 24 अक्तूबर को दीपावली थी, इसलिए सरकार ने सितंबर के आखिरी सप्ताह में डीए/डीआर की दरों में बढ़ोतरी की थी। गत वर्ष 24 अक्तूबर को दशहरा था और दीवाली 12 नवंबर की थी। दीपावली से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए वृद्धि की घोषणा की गई थी। इस बार दीपावली एक नवंबर को है और दशहरा 13 अक्तूबर का है। ऐसे में अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए बढ़ोतरी हो सकती है। केंद्र सरकार में एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जनवरी से देय महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि की सौगात मिली थी। इस वृद्धि के साथ डीए की दर 46 से 50 फीसदी पर पहुंच गई थी। अब पहली जुलाई से सरकारी कर्मचारियों को डीए में चार फीसदी बढ़ोतरी की सौगात मिलेगी। हालांकि डीए की इस सौगात का फायदा अक्तूबर में होगा। सरकारी/पेंशनरों को तीन माह का एरियर मिल जाएगा। 

'54' फीसदी हुआ डीए तो इतना होगा फायदा 
  • किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है तो 54 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में हर माह लगभग 720 रुपये बढ़ जाएंगे। 50 फीसदी के हिसाब से डीए 9000 रुपये बनता है, 54 फीसदी होने से 9720 रुपये हो जाएगा। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 720 रुपये का इजाफा होगा।  
  • कर्मचारी का मूल वेतन 25 हजार रुपये है, तो उसे प्रतिमाह 1000 रुपये का फायदा होगा। 50 फीसदी के हिसाब से उसका डीए 12500 रुपये बनता है। 54 फीसदी की वृद्धि से वह राशि 13500 रुपये होगी। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 1000 रुपये का इजाफा हो जाएगा। 
  • जिस कर्मी की बेसिक सेलरी 35 हजार रुपये है, तो उसे प्रतिमाह 1400 रुपये ज्यादा मिलेंगे। मौजूदा समय में 50 फीसदी के हिसाब से उसे 17500 रुपये डीए मिलता है, 54 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद वह राशि 18900 रुपये होगी। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 1400 रुपये का इजाफा हो जाएगा। 

  • 45,000 हजार रुपये की बेसिक सेलरी वाले कर्मी के लगभग 1800 रुपये बढ़ेंगे। मौजूदा समय में 50 फीसदी के हिसाब से डीए 22500 रुपये बनता है, 54 फीसदी के हिसाब से 24300 रुपये होगा। यानी डीए की दर में हुई बढ़ोतरी से उसके वेतन में 1800 रुपये का इजाफा हो जाएगा। 
  • ऐसे कर्मी, जिन्हें 52 हजार रुपये बेसिक सेलरी मिलती है, तो डीए बढ़ोतरी पर उन्हें हर माह 2080 रुपये का फायदा होगा। 50 प्रतिशत के हिसाब से डीए 26000 रुपये बनता है, 54 फीसदी के हिसाब से उसे 28080 रुपये मिलेंगे। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 2080 रुपये का इजाफा हो जाएगा। 
  • 70 हजार रुपये की बेसिक सेलरी वाले कर्मचारी को लगभग 2800 रुपये का फायदा होगा। 50 फीसदी के हिसाब से उसका डीए 35000 रुपये बनता है। 54 फीसदी के हिसाब से डीए की राशि 37800 रुपये हो जाएगी। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 2800 रुपये का इजाफा हो जाएगा। 

  • 85,500 रुपये की बेसिक सेलरी पर लगभग 3420 रुपये का इजाफा होगा। 50 फीसदी के हिसाब से उसका डीए 42750 रुपये बनता है, 54 फीसदी के हिसाब से वह राशि 46170 रुपये हो जाएगी। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 3420 रुपये का इजाफा होगा।  
  • एक लाख रुपये बेसिक सेलरी वाले कर्मियों के खाते में हर माह 4000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी होगी। 50 फीसदी के हिसाब से उसका डीए 50000 रुपये बनता है, 54 फीसदी के हिसाब से 54000 रुपये होगा। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 4000 रुपये का इजाफा हो जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments