CIRCULAR, GOVERNMENT ORDER MEETING : परिषदीय विद्यालयों में अभिभावक-अध्यापक बैठक आयोजित कराये जाने के सम्बन्ध में।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश।
पत्रांकः सामु०सह०/पी०टी०एम०/5526/2024-25 दिनांक 12-9 2024
महोदय,
कृपया महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के पत्र सं०ः सामु० सह० / स्कूल चलो अभियान /2306/2024-25 दिनांक : 18 जून, 2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा स्कूल चलो अभियान (द्वितीय चरण) के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों में पी०टी०एम० आयोजित की जानी है। बैठक में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन, अधिकतर अनुपस्थित तथा ड्रॉप आउट बच्चों को कम करने के लिए अभिभावकों के साथ चर्चा करने तथा उन्हें बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त के अतिरिक्त शासनादेश सं0 68-5099/184/2024-अनुभाग-5 (बेसिक शिक्षा) 1/685828/2024 दिनांक 06 जुलाई, 2024 के माध्यम से सम्भावित एवं अति सम्भावित ड्रॉपआउट बच्चों के माता-पिता/अभिभावक को पी०टी०एम० में अवश्य आमन्त्रित करनें तथा ऐसे अभिभावकों की
काउन्सिलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में समस्त परिषदीय विद्यालयों में अभिभावक अध्यापक बैठक आयोजित करने हेतु निर्देश निम्नवत् हैः-
कार्यक्रम का आयोजनः-
बैठक में अभिभावकों के बैठने हेतु कुर्सियाँ आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में विद्यालय के समस्त अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों का नाम, पता एवं मोबाइल नं० बैठक पंजिका में अवश्य अंकित किया जाए।
बैठक में चर्चा के दौरान दो तरफा संचार (Two way communication) अर्थात् अभिभावकों को भी
अपना मत रखने का अवसर प्रदान किया जाए।
बैठक में चर्चा-परिचर्चा के बिन्दुः-
> बच्चों के नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव के संबंध में-
• बैठक में अधिकतर अनुपस्थित तथा ड्रॉप आउट बच्चों को कम करने के लिए अभिभावकों के साथ चर्चा कर उन्हें प्रेरित किया जाए। साथ ही साथ ऐसे अभिभावकों की काउन्सिलिंग कर बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
• विद्यालय सेवित क्षेत्र के सभी बच्चों को चिन्हित कर, उनका विद्यालय में नामांकन, नियमित उपस्थिति एवं ठहराव में वृद्धि हेतु अभिभावकों को अभिप्रेरित किया जाए तथा सम्भावित एंव अतिसम्भावित ड्रॉप आउट बच्चों के अभिभावकों को अभिप्रेरित करने हेतु सक्रिय अभिभावकों का सहयोग लिया जाए।
• शिक्षा के महत्व व उपयोगिता पर चर्चा कर माता/पिता/अभिभावकों को बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिये प्रेरित करना।
0 Comments