आज दिनांक 29/08/2024 को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता श्री मती आनंदी बेन पटेल राज्य पाल उत्तर प्रदेश ने किया। मुख्य अतिथि इसरो के पूर्व निदेशक एस नांबी नारायण जी थे और प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री आशीष पटेल जी विशिष्ट अतिथि थे। इस दीक्षांत समारोह में डॉ कुलदीप कुमार को मदन मोहन मालवीय प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों मैकेनिकल इंजिनियरिंग ( नैनो टेक्नोलॉजी )के क्षेत्र में पी एच डी की उपाधि मिली ग्राम तेलियाभार उर्फ विशुनपुरा पोस्ट सिकरीगंज जनपद गोरखपुर निवासी डॉ कुलदीप कुमार एक साधारण से परिवार से ताल्लुक रखतें हैं l डॉ कुलदीप कुमार ने एन आई ई टी ग्रेटरनोएडा से स्नातक मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिग्री ली इसके बाद मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी से एमटेक किया l इन्होंने ने शोध कार्य प्रोफेसर एस सी जायसवाल (MMM)एवं प्रोफेसर राजेश कुमार वर्मा ( HBTU kanpur) के निर्देशन में पूरा किया l डॉ कुलदीप कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता, भाई प्रमोद कुमार(अधिवक्ता), और रवि कन्नौजिया (शिक्षक यू. पी बेसिक) एवं मंजीत सिंह माथूर ( इंजीनियर IOCL पानीपत को दिया l सफलता पर परिवार के सभी लोग गांव के लोगो मे हर्ष का माहौल है इस उपलब्धि पर लोगो ने उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी
0 Comments