logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

महराजगंज : नौतनवा ब्लॉक में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय खैराटी में बच्चों के साथ खेल कूद और नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


महराजगंज : नौतनवा ब्लॉक में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत कंपोजिट  उच्च प्राथमिक विद्यालय खैराटी में बच्चों के साथ खेल कूद और नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आज 10 अगस्त 2024 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत कंपोजिट  उच्च प्राथमिक विद्यालय खैराटी में बच्चों के साथ खेल कूद और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाध्यापक राघवेंद्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें एटी रोमियो टीम प्रभारी तनू दुबे एवं टीम उपस्थित रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद, बाल क्लब एवं विद्यालय के अन्य बच्चों के साथ कबड्डी, खेल, देशभक्ति नृत्य का आयोजन हुआ। एटी रोमियो टीम प्रभारी तनू दुबे ने महिला सशक्तिकरण, बाल अधिकार पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बाल सरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि कोई भी ब्यक्ति लालच, प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना अपने अभिभावक एवं हेल्पलाइन नंबर पर देवे। और बाल विवाह, बाल श्रम रोकने और नियमित विधालय जाने पर जोर दिया । प्रधानाध्यापक राघवेंद्र नाथ पाण्डेय ने सस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को शिक्षा और बाल हितैषी पर जोर दिया। कबड्डी, पिरामिड स्टेप, मटका फोड, फ्लावर स्टेप, कुरसी खेल और देशभक्ति Ship पर नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, दितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया। खेल कूद और नृत्य प्रतियोगिता में प्रधानाध्यापक राघवेंद्र नाथ पाण्डेय, अम्बुज राय, अन्य शिक्षकगण, एटी रोमियो टीम के प्रभारी तनू दुबे, अनुराधा चौहान, रजना चौहान, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के श्रवण कुमार, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, पुष्पा देवी और सैकड़ों छात्र उपस्थिति रहे।इस मौके पर राकेश सिंह स अ पूनम गुप्ता स अ, पूजा कसौधन अनुदेशक सुरेन्द्र मणि त्रिपाठी शि मि खुडबुड़ सुमित्रा निरंजना गीता विन्द्रावती आदि लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments