महराजगंज : दर्दनाक हादसे में हार्दिक की मृत्यु शिक्षकों को किया विचलित अंतिम संस्कार में लक्ष्मीपुर बीईओ सहित UPPSS अध्यक्ष, मंत्री एवं तमाम शिक्षक हुए शामिल
महराजगंज, लक्ष्मीपुर । जैसा कि आप सब जानते हैं कि अभी कुछ माह पहले ही निचलौल ब्लॉक से समायोजित होकर ब्लाक लक्ष्मीपुर के कम्पोजिट विद्यालय लक्ष्मीपुर द्वितीय, क्षेत्र लक्ष्मीपुर जनपद महराजगंज में कार्यरत हुए हैं, शिक्षक हार्दिक श्रीवास्तव का भैया फरेन्दा के समीप गुजूरपुरवा गांव के सामने जो उनके घर से मात्र 5 किमी की दूरी थी, विद्यालय से घर जाते समय हृदयविदारक एक्सीडेंट हो गया। जिन्हें उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ केंद बनकटी इलाज हेतु ले जाया गया था जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
आप सबको बता दें हार्दिक श्रीवास्तव अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे 2 माह पहले ही हार्दिक पिता बने थे। हार्दिक के पिता सुरेन्द्र श्रीवास्तव सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज फरेन्दा में अध्यापक हैं । उनकी पत्नी भी शिक्षिका हैं । इस दुःख कि घड़ी में समस्त शिक्षकों ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं और परमपिता परमेश्वर से यह प्रार्थना करते हैं कि परिवारजनों को सम्बल देते हुए गोलोकगामी आत्मा को शांति प्रदान करते हुए अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
गोलोकगामी हार्दिक श्रीवास्तव का शरीर पोस्टमार्टम के बाद दिन में लगभग 12 बजे तक उनके फरेंदा आवास पर पहुंचने के उपरांत उनका अंतिम संस्कार उनके पिता जी के द्वारा करमैनी घाट पर सम्पन्न किया गया एक पिता के लिए अपने बेटे को मुखाग्नि देना संसार का सबसे बड़ा दु:ख होता है। इस मौके पर घर से लेकर घाट तक लक्ष्मीपुर बीईओ सुदामा जी सहित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष दयानन्द त्रिपाठी, शिक्षक विपिन पटेल, हृदयेश द्विवेदी, एआरपी तहेन्द्र सिंह, अभय किशोर, प्रद्युम्न सिंह, आनन्द पाल गौतम, विशाल श्रीवास्तव, मिथुन सिंह, मनोज उपाध्याय, सर्वेश कुमार, धीरज सिंह, अभिलेख सिंह, शर्मिष्टा सिंह, अवधेश गुप्ता, हरिकेश चौरसिया, शिव प्रकाश पांडे, राजेश राय, गौरव पाठक संजय मौर्य, शिप्रा त्रिपाठी, निधि श्रीवास्तव, बसंत गुप्ता, अभिलाष श्रीवास्तव, दीपक रौनियार, ओमकार नाथ एवं सुभाष चंद्र सहित तमाम शिक्षक पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
0 Comments