logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

महराजगंज : बच्चों के भविष्य निर्माता शिक्षकों को बदनाम करने हेतु आनलाईन उपस्थिति का काला कानून थोपने को लेकर शिक्षक बैठक कर हो रहे लामबंद

महराजगंज : बच्चों के भविष्य निर्माता शिक्षकों को बदनाम करने हेतु आनलाईन उपस्थिति का काला कानून थोपने को लेकर शिक्षक बैठक कर हो रहे लामबंद



महराजगंज, लक्ष्मीपुर । आज बेसिक शिक्षकों के आनलाइन उपस्थिति हेतु शासन के फरमान के विरोध में प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर जिलाध्यक्ष/मांडलिक मंत्री केशव मणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र के निर्देश पर बीआरसी लक्ष्मीपुर, शिक्षा क्षेत्र- लक्ष्मीपुर, जनपद - महराजगंज पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में ब्लाक कार्यसमिति एवं संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक अपराह्न 2:30 बजे से शुरू हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा विभाग के जिन अधिकारियों, कर्मचारियों को 30 ईएल, 15 हाफ सीएल, 15 सीएल एवं द्वितीय शनिवार अवकाश देय है तथा वे जनपद मुख्यालय पर अपने कार्यक्षेत्र के समीप ही निवास करते हैं फिर भी उनकी आनलाइन उपस्थिति अभी तक लागू नहीं है। ठीक इसके विपरीत जहाँ शिक्षक 40-50 किमी तक की यात्रा स्वंय के वाहन से विषम परिस्थितियों में भी समय से विद्यालय उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करता है फिर भी सरकार द्वारा उसे बदनाम करने हेतु आनलाइन उपस्थिति का काला कानून थोपने का कार्य कर रही है जो शिक्षक कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।


     इसी क्रम में ब्लाक मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है उसे इस प्रकार आनलाइन उपस्थिति का दबाव देकर मानसिक पीड़ा देना बच्चों के भविष्य से सीधा खिलवाड़ है क्योंकि यदि शिक्षक का मानसिक उत्पीड़न होगा तो वह स्वच्छन्द होकर शिक्षण कार्य नहीं कर पायेगा। 

          बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिजेश कुमार पाण्डेय, संयुक्त मंत्री संजय पटेल, तहसील प्रभारी विंध्याचल चौधरी, संघर्ष समिति के अध्यक्ष नन्द किशोर तिवारी, हरिश्चंद्र यादव, विनय साहनी, प्रमोद पटेल, विपिन पटेल, चन्द्र भूषण तिवारी, प्रताप कुमार वर्मा, लक्ष्मणपति त्रिपाठी, अरूण कुमार सिंह, शिवराज पासवान, हृदयेश द्विवेदी, संजय कुमार यादव, रामसेवक यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments