logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

महराजगंज : भीषण गर्मी से कक्षा कक्ष में बेहोश हुई छात्रा, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने प्रातः 7.30 से 12.30 तक विद्यालय सचालन की मांग की

महराजगंज : भीषण गर्मी से कक्षा कक्ष में बेहोश हुई छात्रा, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने प्रातः 7.30 से 12.30 तक विद्यालय सचालन की मांग की


महराजगंज : जुलाई माह में बारिश की दगाबाजी ने नौनिहालों की मुश्किलें बढा दी हैं । भीषण गर्मी से घुघली विकास खंड के कम्पोजिट स्कूल बरवा खुर्द मे कक्षा 2 की छात्रा बेहोश हो गयी। छात्रा के बेहोश होते ही हड़कम्प मच गया। बिजली की आंख मिचौली के बीच स्कूल मे बच्चे गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। घुघली विकासखंड के कम्पोजिट स्कूल बरवा खुर्द मे दोपहर करीब 12.30 बजे कक्षा कक्ष मे शिक्षण कर रही कविता पसीने से भीगी कक्षा मे ही बेहोश हो गयी। स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने तत्परता दिखाते हुए अभिभावको को इसकी जानकारी दी। अभिभावक छात्रा को अस्पताल ले गये। घटना के बाद स्कूल प्रशासन सकते मे आ गया लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जनपद में भीषण गर्मी के दृष्टिगत शिक्षक संगठन जिलाधिकारी से स्कूल समयावधि मे परिवर्तन की मांग उठाई है। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने प्रातः 7.30 से 12.30 तक विद्यालय सचालन की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments