UPPSS, ELECTION : महराजगंज : अलाउद्दीन खांन अध्यक्ष एवं अनूप कुमार मंत्री पद पर हुए निर्विरोध निर्वाचित, निर्वाचन के उपरान्त नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त शिक्षिका कैलाशी देवी का भी किया विदाई
महराजगंज : आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास क्षेत्र बृजमनगंज के कम्पोजिट विद्यालय बहदुरी पर निर्धारित समय पर निर्वाचन प्रक्रिया को जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी और जिलामंत्री जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र, पर्यवेक्षक राघवेन्द्र पाण्डेय, धनप्रकाश त्रिपाठी अध्यक्ष लक्ष्मीपुर, हरिश्चंद्र चौधरी मंत्री, UPPSS के जिला मीडिया प्रभारी दयानन्द त्रिपाठी तथा धानी अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्र की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया । अध्यक्ष पद के लिए अलाउद्दीन खांन ने और मंत्री पद के लिए अनूप कुमार ने नामांकन किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संवैधानिक व्यवस्था के निर्धारित समय के अन्दर अध्यक्ष पद हेतु मात्र अलाउद्दीन खांन एवं मंत्री पद हेतु अनूप कुमार का ही नामांकन हुआ। निर्धारित समय के बाद अध्यक्ष एवं मंत्री पद पर दाखिल नामांकन को वैध पाया गया। इस प्रकार अध्यक्ष एवं मंत्री पद पर एक-एक नामांकन होने के कारण निर्विरोध रुप से अध्यक्ष पद पर अलाउद्दीन खांन एवं मंत्री पद पर अनूप कुमार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचित घोषित करते हुए शुभकामनाओं सहित बधाई दिया ।
निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष अलाउद्दीन खांन होने के बाद बृजमनगंज के समस्त शिक्षकों/शिक्षिकाओं को धन्यवाद देते हुए शिक्षकों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहने का भरोसा दिया तथा निर्विरोध नवनिर्वाचित मंत्री अनूप कुमार ने शिक्षकों के हितों के लिए हमेशा खड़े रहने और भ्रष्टाचार को समाप्त करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही पूरी कार्य समिति ने भी शपथ ग्रहण भी कर लिया।
निर्वाचन के उपरान्त बृजमनगंज ब्लाक की सेवानिवृत्ति शिक्षिका कैलाशी देवी का भी विदाई करके उनका सम्मान भी किया। इस मौके जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने सेवानिवृत्त शिक्षिका कैलाशी देवी को शुभकामना सहित कहा कि सेवा में आने के बाद सेवानिवृत्त की तिथि भी निर्धारित हो जाती है सम्बोधित करते हुए नये सभी साथियों को आह्वानित किया कि सभी साथी अपना विश्वास मान्यता प्राप्त संगठन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ में अपना विश्वास रखें आपकी समस्त समस्याओं का निस्तारण आवश्यक होगा।
इस अवसर पर हरीश शाही अध्यक्ष पनियरा, विनोद कुमार मंत्री धानी, बृजेश सिंह, अजीत प्रताप सिंह, चन्द्रप्रकाश, रामअवध (पूर्व अध्यक्ष), ओमप्रकाश, रंजीता गुप्ता, महमूद आलम, आदित्य नारायण सिंह, अमित सिंह, रमेश कुमार सिंह, पन्ना लाल, श्याम बिहारी, श्रीकेश कुमार, उपेन्द्र यादव निर्मल प्रसाद, बृजेन्द्र सिंह, विनोद कुमार सरोज, संतोष कुमार गौतम, विश्वभर नाथ साहनी, विजय कुमार, विजय प्रकाश गुप्ता, महबूब आलम, अनीश अहमद, हराम यादव, सुरजीत दास, राम केवल प्रसाद, नागेन्द्र कुमार यादव, अनूप कुमार, सचिन कुमार, शालिनी, खलीकुकुर्रहमान, स्वालेहा खातुन आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments