SPORT, EDUCATION : लक्ष्मीपुर ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा
- आज बीआरसी सहित लक्ष्मीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महराजगंज । आज बीआरसी सहित लक्ष्मीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक तथा जूनियर स्तर की बालक एवं बालिकाओं के दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, खो-खो एवं कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खंड शिक्षा अधिकारी अगनित कुमार जी ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख संतोष पाण्डेय जी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज ने मां सरस्वती का माल्यार्पण करते हुए फीता काटकर किया । खेल प्रतियोगिता प्रारंभ होने के उपरांत खेल शिक्षक गिरिजेश कुमार पाण्डेय के देखरेख में प्राथमिक स्तर पर एवं जूनियर स्तर पर बालक एवं बालिकाओं के दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, खो-खो एवं कबड्डी में प्रथम स्थान कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया। दूसरे दिन का खेल प्रतियोगिता कल पुनः प्रारंभ होकर समाप्ति के तरफ अग्रसर हो जायेगा।
इस अवसर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के का0 अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, का0 मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी, विचित्र नारायण त्रिपाठी अध्यक्ष जूनियर संघ, मंत्री दिनेश यादव, सुदामा प्रसाद चौहान अध्यक्ष संजय मिश्रा गुट मंत्री अख्तर हुसैन खान, आर एस एम अध्यक्ष अजय पाल वर्मा, विकास मिश्रा, विजय प्रकाश द्विवेदी, हरिश्चन्द्र यादव, डॉ प्रभुनाथ गुप्ता, दयानन्द त्रिपाठी, मनोज दूबे, नन्द किशोर त्रिपाठी, दुर्गेश श्रीवास्तव, संजय पटेल, सुरेश प्रसाद, प्रताप वर्मा, मिथिलेश सिंह, सैय्यद हुसैन, अरुण सिंह, चन्द्र भूषण त्रिपाठी, शिवराज पासवान, देवेन्द्र राव, जय प्रकाश मौर्या, विनय कुमार, रवि प्रकाश शुक्ला, विद्यमान यादव, अमित सिंह, बृजेश पाठक, आशुतोष पाण्डेय, करिश्मा श्रीवास्तव, शर्मिष्ठा सिंह, रामसेवक यादव, बृजेश कुमार, शिवराम चौरसिया, जयदयाल प्रजापति सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
0 Comments