ELECTION, UPPSS : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास क्षेत्र सदर महाराजगंज के निर्वाचन में बैजनाथ सिंह रिकॉर्ड दसवीं बार और अखिलेश पाठक को दूसरी बार निर्विरोध मंत्री चुने गये
महराजगंज। आज दिनांक 03/11/2022 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज प्रथम स्थित शिक्षक भवन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास क्षेत्र सदर, महाराजगंज के निर्वाचन में बैजनाथ सिंह रिकॉर्ड दसवीं बार और अखिलेश पाठक को दूसरी बार निर्विरोध मंत्री चुना गया। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी एवम अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की उपस्थित में जिलामंत्री एवम जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र एवम पर्यवेक्षक हरीश कुमार शाही द्वारा निर्धारित समय 11 बजे से निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई ।विकास क्षेत्र सदर,महाराजगंज से अध्यक्ष पद के लिए बैजनाथ सिंह और मंत्री पद के लिए अखिलेश कुमार पाठक ने नामांकन किया ।निश्चित समय के अंदर अन्य कोई नामांकन नहीं होने पर अध्यक्ष पद के लिए रिकॉर्ड दसवीं बार बैजनाथ सिंह को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया तथा अखिलेश कुमार पाठक को लगातार दूसरी बार मंत्री घोषित किया गया ।इसी प्रकार पूरी ब्लॉक कार्य समिति भी निविरोध निर्वाचित की गई। जिसमे देवीशरण त्रिपाठी,विपिन बिहारी मिश्र और गिरिजा निवास को संरक्षक घोषित किया गया ।ब्लॉक कार्यसमिति में राकेश सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सुधाकर राय,कृष्णदेव,संजय वर्मा, सुनील गौतम को उपाध्यक्ष तथा शशिकला को महिला उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया । अमरेंद्र प्रताप सिंह को संयुक्त मंत्री,रामबचन, वेद प्रकाश त्रिपाठी ,सत्यप्रकाश त्रिपाठी,निमिषा सिंह सरफुद्दीन को संगठन मंत्री मिलू मिश्रा को संगठन मंत्री महिला ,पंकज मौर्य ,राजकिशोर,नवनीत पटेल को प्रचार मंत्री, सिंधु द्विवेदी को प्रचार मंत्री महिला,गोपाल पटेल को कोषाध्यक्ष,दिवाकर ध्वज सिंह को एकाउंटेंट,साकेत जैन को ऑडिटर, डा राकेश वर्मा को अमेलित सदस्य तथा राधेश्याम यादव को अमेलित सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया ।
अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी की एकजुटता ही हमे मजबूत बनाएगी । नवनिर्वाचित ब्लॉक मंत्री अखिलेश पाठक ने कहा की भ्रष्टाचार और शोषण के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा शिक्षकों का शोषण करने और अपमानित करने की चेष्टा करने वालों को पूरी ताकत से पराजित करने का प्रयास करेंगे। जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने विकास क्षेत्र सदर के शिक्षकों को निर्वाचन,अधिवेशन एवम शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में ऐतिहासिक उपस्थिति के लिए धन्यवाद देते हुए संघर्ष में हमेशा साथ देने का आह्वान किया ।इस अवसर पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा त्रिभुवन नारायण गोपाल,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ,धन्नू चौहान,राजेश कुमार यादव ,दिनेश सिंह, अमरेंद्र शर्मा ,समीर पटेल सहित सदर ब्लॉक के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments