logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश में जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र एवं कार्य समिति की बैठक में विकास शिक्षा क्षेत्रों का निर्वाचन 02 नवम्बर से 15 नवम्बर 2022 के बीच होगा सम्पन्न क्लिक कर देखें।

महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश में जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र एवं कार्य समिति की बैठक में विकास शिक्षा क्षेत्रों का निर्वाचन 02 नवम्बर से 15 नवम्बर 2022 के बीच होगा सम्पन्न क्लिक कर देखें।


महराजगंज : आज दिनांक 27/09/2022 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद महाराजगंज के सभी विकास क्षेत्रों के अध्यक्ष ,मंत्री की एक आवश्यक बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज स्थित शिक्षक भवन पर आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री केशव मणि त्रिपाठी ने किया ।

      बैठक का संचालन करते हुए जिलामंत्री श्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने वर्ष 2019 वर्ष 2020 एवम वर्ष 2021 की सदस्यता और आय और व्यय को प्रस्तुत किया । बैठक के एजेंडा बिंदु में वर्ष 2022 की सदस्यता अभियान 15 अक्टूबर तक पूर्ण कराने एवम माह नवंबर में विकास क्षेत्रों के निर्वाचन के संबंध में चर्चा किया गया ।जिस पर आम सहमति बनी की 2 नवंबर से 15 नवंबर के बीच विकास क्षेत्रों के डेलिगेशन का प्रकाशन करके पूरी पारदर्शिता के साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का निर्वाचन कराया जाये तथा विकास क्षेत्रों का निर्वाचन विकास क्षेत्र पर ही आयोजित किया जाए ।विकास क्षेत्रों के निर्वाचन के बाद माह दिसंबर में जिले का निर्वाचन कराया जायेगा ।इस प्रकार विकास क्षेत्रों एवम जनपद के निर्वाचन की पूरी रूपरेखा बैठक में तय कर लिया गया ।

           बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा 19 सितंबर को लखनऊ में आयोजित बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्यायों ,विकास क्षेत्रों के अध्यक्ष मंत्री सहित पूरी कमेटी के निर्वाचन हेतु विचार विमर्श एवम मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । विकास क्षेत्रों का निर्वाचन तय रूपरेखा के अनुसार 2 से 15 नवंबर तक तथा जनपद का निर्वाचन दिसंबर में कराया जायेगा । जनपद महाराजगंज के शिक्षकों के लंबित विभिन्न समस्याओं जैसे एरियर,नगरीय भत्ता,दिव्यांग भत्ता,चयन वेतनमान की लंबित पत्रावली के निस्तारण, मिड डे मील कन्वर्जन के भुगतान सहित कई समस्यायों के त्वरित निस्तारण के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराजगंज से तत्काल कार्यवाही करने की मांग की गई अन्यथा की स्थित में संघर्ष के लिए तैयार रहना है ।बैठक में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के संबंध में यह निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता में शिक्षक संघ पूरी तरह से सहयोग करेगा किंतु  अध्यापकों का आर्थिक शोषण कतई बर्दाश्त नहीं करेगा ।बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष  बैजनाथ सिंह,जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली,हरीश शाही ,वीरेंद्र सिंह,राघवेंद्र पांडेय,धन प्रकाश त्रिपाठी,अरविंद गुप्ता,अलाउद्दीन खां,सीताराम जयसवाल,देवेंद्र मिश्र, प्रदुम्न कुमार सिंह,अखिलेश पाठक,धन्नू चौहान,हरिश्चंद्र चौधरी,अनूप कुमार ,अतिकुर्रहमान,लालबिहारी प्रसाद,आनंद पाल गौतम,दयानंद त्रिपाठी ,राजेश यादव,राजू सिंह,विनोद कुमार सहित सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments