महराजगंज : मण्डलीय खेलकूद प्रतियोगिता देवरिया में प्रारंभ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव जी, बीईओ गण एवं UPPSS जिलाअध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी जी, जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह जी महराजगंज की अगुवाई में हुई प्रतिभागिता सुनिश्चित
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा रविवार को मंडलीय बेसिक बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन स्व0 रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में रंगारंग आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी, सदर देवरिया विधायक सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी जी, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक सप्तम मण्डल गोरखपुर आदरणीय श्री डॉ सत्यप्रकाश त्रिपाठी जी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार राय जी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि माननीय देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने बालिका वर्ग की दौड़ कराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि माननीय देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि यहां मंडलीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है। इनमें शामिल होने वाले छात्र अपने जिले के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। छात्र मनोबल सदैव ऊंचा रखें। साधना और दृढ़ निश्चय से ही कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा रविवार को मंडलीय बेसिक बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन स्व0 रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया मे रंगारंग आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक सप्तम मण्डल गोरखपुर आदरणीय श्री डॉ सत्यप्रकाश त्रिपाठी जी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार राय जी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि माननीय देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने 600 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ कराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में कुशीनगर की बालिका प्रथम आयी।
मुख्य अतिथि जी ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि यहां मंडलीय बेसिक बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है। इनमें शामिल होने वाले छात्र अपने जिले के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। छात्र मनोबल सदैव ऊंचा रखें। साधना और दृढ़ निश्चय से ही कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। किशोरावस्था में बच्चे दबाव नहीं झेल पा रहे हैं इसलिए आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं। उन्होंने बच्चों से मानसिक संतुलन बनाए रखने की अपील की। प्रतियोगिता में महराजगंज, गोरखपुर, देवरिया एवं कुशीनगर के खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद 600 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें कुशीनगर ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खोखो, दौड़, ऊंची व लंबी कूद व वालीबाल के मैच कराए जायेंगे। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक सप्तम मण्डल गोरखपुर आदरणीय श्री डॉ सत्यप्रकाश त्रिपाठी जी ने निष्पक्ष और निर्विवाद खेल खेलने की अपील करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा के बच्चे अपनी प्रतिभाओं के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करें जिससे राज्य स्तर पर जाकर अपना और बेसिक शिक्षा विभाग का नाम रोशन करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदरणीय श्री संतोष कुमार राय ने कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मांडलिक मंत्री आदरणीय श्री श्रीधर मिश्र जी ने कहा कि खेल शिक्षक-प्रशिक्षक एवं बच्चों को निखरने का बहुत बड़ा मौका प्रदान करता है जिससे बेसिक शिक्षा की प्रतिभाएं सबके सामने निखर आ रही हैं।
इस मौके पर जनपद महराजगंज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदरणीय श्री ओमप्रकाश यादव जी, खण्ड शिक्षा अधिकारी गण, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी जी जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र जी जूनियर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष टी एन गोपाल जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह जी , जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली अंसारी जी, राघवेन्द्र पाण्डेय जी, धनप्रकाश त्रिपाठी, अखिलेश पाठक जी, दयानन्द त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी जी, जनपदीय व्यायाम शिक्षक निराला जी, कृष्णदेव जी, कृष्णा मद्धेशिया जी, आशीष सिंह, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, आनन्द यादव, अनुपमा यादव, प्रभात चंद राय, ज्ञानचंद मिश्र, साकेत जैन, सुरेन्द्र शर्मा पंकज मौर्या, विवेक कुशवाहा, विवेक यादव, आदर्श मिश्र, अनिल चौरसिया, दिवाकर ध्वज सिंह, मनोज वर्मा, बलराम यादव, प्रदीप कुमार सिंह, शैलेश पटेल, पंकज सिंह, अशोक सिंह, धन्नू चौहान, अतिकुर्रहमान जी, जगत सिंह सहित तमाम शिक्षक और प्रतिभागी बच्चे आदि मौजूद थे।
0 Comments