logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

महराजगंज :भीषण गर्मी को देखते हुए महदेइया की ग्राम प्रधान श्रीमती सुशीला देवी ने प्राथमिक विद्यालय महदेइया पर दिया तीन सिलिंग फैन एक फर्राटा पंखा

महराजगंज :भीषण गर्मी को देखते हुए महदेइया  की ग्राम प्रधान श्रीमती सुशीला  देवी ने    प्राथमिक विद्यालय महदेइया पर दिया तीन सिलिंग फैन एक फर्राटा पंखा

भीषण गर्मी को देखते हुए महदेइया  की ग्राम प्रधान श्रीमती सशीला  देवी ने    प्राथमिक विद्यालय महदेइया पर तीन सिलिंग फैन एक फर्राटा पंखा विद्यालय में सहयोग किया है
ग्रामप्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव ने प्रधानाध्यापक उमेश चन्द यादव को तीन सिलिंग फैन एक फर्राटा पंखा उपलब्ध कराया है इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि जो मेरे स्तर से होना है मैं विद्यालय के लिए करुंगा.. प्रा०वि० महदेइया के स्टाफ द्वारा दो वर्ष पूर्व से स्मार्ट क्लास के लिए स्मार्ट टी०वी० , माइक ,वाइकिंग दो पंखा, बच्चों को बैठने   के लिए फर्नीचर की सुविधा है


Post a Comment

0 Comments