CIRCULAR, PUBLUC HOLIDAY, HOLIDAY, GOVERNMENT ORDER, LEAVE : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालया/ मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2021 में दिये जाने वाले अवकाश तालिका का प्रेषण।
प्रेषक ,
सचिव ,
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ,
प्रयागराज ।
सेवा में ,
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,
उत्तर प्रदेश ।
पत्रांक बे 0 शि 0 प 0 / 15739-15910 /2020-21 दिनांक - 06-01-2021
विषय- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2021 में दिये जाने वाले अवकाशों की तालिका के सम्बन्ध में ।
महोदय ,
उपर्युक्त विषयक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2021 के लिये अनुमन्य अवकाशों की तालिका संलग्न कर प्रेषित है । उक्त तालिका के अनुसार विद्यालयों में वर्ष 2021 में दिये जाने वाले अवकाश देय है । इसके अतिरिक्त किसी प्रकार का अवकाश किसी स्तर से कदापि न दिया जाये । कृपया अवकाशावली को मुद्रित कराकर प्रत्येक परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।
संलग्नक- उक्तवत
भवदीय सचिव ,
( प्रताप सिंह बघेल )
उ 0 प्र 0 बेसिक शिक्षा परिषद
प्रयागराज ।
0 Comments