INTERDISTRICT TRANSFER, WRIT : बेसिक शिक्षा विभाग ने मांगी तबादलों की मंजूरी, उच्च न्यायालय में दायर की याचिका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ बेसिक शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए उच्च न्यायालय से अनुमति मांगी है। विभाग की ओर से उच्च न्यायालय में तबादलों की मंजूरी के लिए याचिका दायर की गई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर में 54000 सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले करने की मंजूरी दी थी।विभाग ने तबादलों के लिए आवेदन पत्रों पर कार्यवाही शुरू की, इसी बीच सहायक अध्यापकों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। उच्च न्यायालय ने शैक्षिक सत्र के बीच तबादले नहीं करने का आदेश दिया है।इधर, विभाग ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर तबादलों की मंजूरी देने का आग्रह किया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण अभी परिषदीय स्कूल नहीं खुले हैं। शैक्षिक सत्र के बीच तबादले करने से स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इसी आधार पर उच्च न्यायालय से तबादलों की मंजूरी देने का आग्रह किया है।
1 Comments
Thanks for such informationNABARD Grade A Exams
ReplyDelete