logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CIRCULAR, SHIKSHAK BHARTI, : दिनांक 06.10.2020 के क्रम में 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष प्रथम चरण में 31661 पदों पर अनन्तिम चयन सूची जो माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पारित होने वाले निर्णय के अधीन होगी, देखें जारी चयनित सूची ।

CIRCULAR, SHIKSHAK BHARTI,  : दिनांक 06.10.2020 के क्रम में 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष प्रथम चरण में 31661 पदों पर अनन्तिम चयन सूची जो माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पारित होने वाले निर्णय के अधीन होगी, देखें जारी चयनित सूची ।


👉 माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या- 11198/2020 रामशरण मौर्या व अन्य बनाम उ 0 प्र 0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 21.05.2020 एवं विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या -6687 / 2020 सूबेदार सिंह व अन्य बनाम उ 0 प्र 0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 09.06.2020 के अनुपालन में शासनादेश संख्या -1125 / 68-5 2020 दिनांक 24 सितम्बर , 2020 एवं शासनादेश संख्या -1191 ( 1 ) / 68-5-2020 बेसिक शिक्षा अनुभाग -5 लखनऊ दिनांक 06.10.2020 के क्रम में 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष प्रथम चरण में 31661 पदों पर अनन्तिम चयन सूची जो माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पारित होने वाले निर्णय के अधीन होगी ।

Post a Comment

0 Comments