logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CIRCULAR, SCHOOL, CHILDREN, INSTRUCTION : प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के संचालन के सम्बन्ध में महामहिम श्री राज्यपाल जी, उ0 प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में ।

CIRCULAR, SCHOOL, CHILDREN, INSTRUCTION : प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के संचालन के सम्बन्ध में महामहिम श्री राज्यपाल जी, उ0 प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में । 

प्रेषक , 
शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) , 
उत्तर प्रदेश , लखनऊ । 

सेवा में , 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , 
समस्त जनपद , उत्तर प्रदेश । 
पत्रांकः शि 0 नि 0 ( 40 ) / / 2020-21 दिनांक -10-2020 

विषयः- प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के संचालन के सम्बन्ध में महामहिम श्री राज्यपाल जी, उ0 प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में । 

महोदय , 

उपर्युक्त विषयक शासन के पत्र संख्या -952 / अरसठ - 5-2020 दिनांक 08 सितम्बर 2020 ( छायाप्रति संलग्न ) का अवलोकन करें जो कि दिनांक 24-07-2020 को महामहिम श्री राज्यपाल जी, उ0 प्र0 के समक्ष प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के संचालन के सम्बन्ध में विभाग द्वारा दिये गये प्रस्तुतिकरण के पश्चात महामहिम श्री राज्यपाल जी द्वारा दिये गये निर्देशों के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने विषयक है । महामहिम श्री राज्यपाल जी महोदया द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओं पर बल देते हुये कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं:-
( 1 ) विद्यार्थियों के स्थानीय परिवेश में उपलब्ध एवं दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं यथा - फलो , सब्जियों एवं पशुओं आदि का संदर्भ देते हुये वर्णमाला सिखाया जाना सुनिश्चित किया जाये ।
 ( 2 ) विद्यालय में विद्यार्थियों के नामांकन हेतु प्रवेशोत्सव की चर्चा करते हुये " स्कूल चलो अभियान " में सभी 5 आयुवर्ग के आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित किया जाय । शैक्षिक सत्र प्रारम्भ होने के प्रथम सप्ताह में ही सभी छात्र - छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाये विद्यालय में सभी बच्चों की उपस्थिति का अनुश्रवण किया जाये । 
( 3 ) विद्यालय में वार्षिक " स्कूल कैलेण्डर तैयार कराया जाय , जिसमें गतिविधियों , पाठ्य - पुस्तकें एवं यूनीफार्म का वितरण , महत्वपूर्ण दिवसों , त्योहारो का मनाया जाना , पोशाक , संगीत , वाचन , लेखन , वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन एवं भ्रमण कार्यक्रम आदि सम्मिलित किया जाये । 
( 4 ) विद्यालय में साप्तहिक समय - सारिणी प्रदर्शित की जाय , जिसमें प्रार्थना सभा में पठन - पाठन एवं योग , खेलकूद एवं पी 0 टी 0 आदि का समावेश किया जाय । 
( 5 ) बुनियादी शिक्षा हेतु Early Numeracy / Literacy पर विशेष ध्यान दिया जाय । कक्षा शिक्षण में सरल से कठिन विषयों / अवधारणाओं को पढ़ाया जाय । शिक्षण समेकित रूप से किया जाय। कक्षा -6 से 8 के विद्यार्थियों को इतिहास , भूगोल एवं नागरिक शास्त्र विषयों के शिक्षणों में विद्यार्थियों की प्रतिभागिता ( Roleplay ) कराया जाय । बच्चों को रूचिपूर्ण ढंग से पढ़ाने / सिखाने की विधा हेतु शिक्षकों का विशेष प्रशिक्षण कराया जाय । 
( 6 ) छात्र - छात्राओं में शुद्ध एवं परिष्कृत हिन्दी बोलने एवं लिखने तथा सुलेख पर बल दिया जाय । पठन - पाठन में सरल पद्धति को अपनाया जाय । बच्चों में गणित एवं विज्ञान की पढ़ाई में रुचि हेतु शिक्षकों द्वारा रुचिकर गतिविधियों आधारित शिक्षण विधा अपनायी जाय । 
( 7 ) मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत बच्चों को हरी सब्जियों एवं फाइबरयुक्त अनाज एवं फल दिये जाये तथा समय - समय पर भोजन की गुणवत्ता की जॉच भी करायी जाय । 

संलग्नक उक्तवत 

भवदीय , 
 डॉ o ( सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह )
 शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) उत्तर प्रदेश , लखनऊ । 

पृष्ठांकन संख्याः शि 0 नि 0 ( 40 ) / / 2020-21 , तदिनांक । 

उक्त की प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित । 
1- अपर मुख्य सचिव , बेसिक शिक्षा , उ 0 प्र 0 , शासन । 
2- महानिदेशक , स्कूल शिक्षा , उ 0 प्र 0 3- राज्य परियोजना निदेशक , समग्र शिक्षा , उ 0 प्र 0 , लखनऊ । 
4- सचिव , उ 0 प्र 0 बेसिक शिक्षा परिषद , प्रयागराज । 
5- मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) , समस्त मण्डल , उ 0 प्र 0 

डॉ ० ( सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ) 
शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) उत्तर प्रदेश लखनऊ । 

Post a Comment

0 Comments