69000, STRIKE : 69000 भर्ती के मामले में सचिव के आश्वासन पर चौथे दिन धरना स्थगित, एक हफ्ते का दिया समय
69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में आवेदन पत्र की गलती सुधारने के लिए गुरुवार को चौथे दिन सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने फोन पर अभ्यर्थियों की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। इस पर प्रतियोगी छात्रों ने धरने को दस दिन के लिए स्थगित कर दिया है।
बेसिक शिक्षा परिषद से की ओर से देर शाम धरने पर बेठे अभ्यर्थियों को हटाने के लिए बल प्रयोग किया गया। इससे कुछ अभ्यर्थी घायल भी हो गए। पुलिस वालों ने धरने पर बैठे अभ्यर्थियों पर हल्का लाठी चार्जकर शिक्षा निदेशालय कैंपस खाली करवा लिया।
कैंपस खाली होने के बीच धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का कहना है कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने फोन पर उनकी समस्या दूर करने के लिए दो नवंबर तक का समय मांगा है। धरने पर बैठने वालों में प्रमुख रूप से आशीष त्रिपाठी, स्वाति सिंह, बबली पाल, आशुतोष श्रीवास्तव, रेखा वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी शामिल रहे।
0 Comments