69000, SHIKSHAK BHARTI : नई सूची ने 36590 चेहरों की रौनक छीनी, 69000 भर्ती की पहली लिस्ट में थे शामिल पर दूसरी से हुए बाहर
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 9 हजार सहायक अध्यापक भर्तों के सापेक्ष सोमवार को जारी 31,277 अभ्यर्थियों की सूची ने हजारों चेहरों की मुस्कान छीन ली। हाई मेरिट वाले अभ्यर्थियों को तो जिला आवंटन हो गया, लेकिन कम मेरिट वाले मायूस हैं।
एक जून को जारी 67867 अभ्यर्थियों की लिस्ट में शामिल 36590 अध्यर्थी नई सूची में स्थान नहीं बना सके हैं। एक जून को लिस्ट जारी होने के बाद काउंसिलिंग के लिए इन अभ्यर्थियों ने हजागें रुपये फूंककर गाड़ी बुक की थी और सैकड़ों किमी. दूर जिलों में गए थे। तीन जून को जब काउँसलिंग पर कोर्ट ने रोक लगाई तो इन्होंने नहीं सोचा था कि सवा चार महोने बाद सूची से बाहर कर दिया जाएगा। 31277 की सूची जारी होने के बाद पुरानी सूची से बाहर हुए 36,590 को न भूख लग रही है, न नोंद आ रही है। प्रतापगढ़ के अभय प्रताप सिंह का पहली सूची में अमेठी में चयन हुआ था लेकिन सोमवार को जारी सूची में नाम नहीं है। प्रतापगढ़ की ही भावना त्रिपाठी का सुल्तानपुर में चयन हुआ था लेकिन इस बार बाहर हो गई हैं।
0 Comments