AGITATION : शिक्षक-कर्मचारी सरकारी नौकरी की शुरुआत में पांच वर्षीय संविदा प्रस्ताव से नाराज, कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच ने आंदोलन की चेतावनी
लखनऊ । कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच ने सरकारी नौकरी की शुरुआत में पांच वर्ष की संविदा के प्रस्ताव पर आक्रोश जताया। वीडियो कान्फ्रेसिंग में कहा कि सरकार निरंतर ऐसे कदम उठा रही जिससे शिक्षक- कर्मचारी वर्ग को आर्थिक और मानसिक पीड़ा का समाना करना पड़ रहा। मंच की ओर से मंगलवार को जारी
वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान सुशील त्रिपाठी, इं. हरिकिशोर तिवारी,डा. दिनेश चन्द्र शर्मा, यादवेन्द्र मिश्रा, सतीश कुमारपाण्डेय ने महत्वपूर्ण सुझाव रखें। मंच के नेताओं ने कहा कि सरकारी नौकरी की शुरुआत में पांच वर्ष की संविदा के प्रस्ताव बेरोजगारों में डर और उत्पीड़न जैसे प्रभाव रोजगार मिलने से पहले उत्पन्न हो गए हैं। सरकार के इस प्रस्ताव को युवा और कर्मचारी विरोधी करार देते हुए मंच के नेताओं ने सरकार को 2022 के चुनाव याद दिलाया है। आंदोलन की चेतावनी भी दी।
0 Comments