logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रयागराज : 2852 स्कूलों में लगेगा रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

प्रयागराज : 2852 स्कूलों में लगेगा रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | जिले के 2852 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं संविलियन स्कूलों के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के 23 कार्यालयों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगेगा। सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, अस्पतालों, आवासीय भवनों, मेडिकल कॉलेजों आदि में वर्षा जल संचयन, भूगर्भ जल पुर्नभरण के लिए रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना के निर्देश सभी कमिश्नर और डीएम को दिए गए हैं। सभी संबंधित विभागों को वर्ष 2020-21 में उपलब्ध बजट में और बजट के अनुपूरक के माध्यम से इस प्रणाली की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं।बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को 21 सितंबर को पत्र लिखकर इस संबंध में की गई कार्रवाई की सूचना मांगी है। पूर्व में स्थापित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी मांगी गई है। यदि अक्रियाशील हैं तो उसे क्रियाशील करने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं। बीएसए ने बताया कि पूर्व में कुछ ब्लॉकों में अभियान चलाकर वर्षा जल संचयन प्रणाली लगाई गई थी। अब सभी विद्यालयों एवं कार्यालयों में इसे लगाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments