logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TEACHERS : प्रदेश स्तर पर 4 सितम्बर को होगा शिक्षक सम्मान समारोह, इस बार बेसिक शिक्षा के 75 की जगह 18 शिक्षकों को बुलाने पर बनी सहमति

TEACHERS : प्रदेश स्तर पर 4 सितम्बर को होगा शिक्षक सम्मान समारोह, इस बार बेसिक शिक्षा के 75 की जगह 18 शिक्षकों को बुलाने पर बनी सहमति

शिक्षक सम्मान समारोह 4 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभाग करने वाले लोगों का कोविड-19 संक्रमण का टेस्ट करवाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा के 9, माध्यमिक शिक्षा के 17 और बेसिक शिक्षा के 18 शिक्षकों के शामिल होने पर सहमति बनी है। अंतिम कार्यक्रम मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद जारी किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 4 सितम्बर को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजित करने पर बैठक हुई। बैठक में मंथन किया गया कि बेसिक शिक्षा परिषद के 75 शिक्षकों को कार्यक्रम स्थल पर बुलाने से भीड़ इकट्ठा हो सकती है। लिहाजा हर मंडल से एक शिक्षक को बुलाने पर सहमति बनी। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन पूरी तरह किया जाए। कार्यक्रम में सीमित संख्या में ही लोगों को आमंत्रित किया जाए। डा. शर्मा ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले ऐसे लोग, जिन्होंने कोविड-19 टेस्ट नहीं कराया है। उनका कार्यक्रम स्थल पर स्पेशल कोविड टेस्टिंग कैम्प लगाकर टेस्ट अवश्य कराया जाए। बैठक में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना व गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार, महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments