logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ONLINE, CLASSES, BASIC SHIKSHA NEWS : यूपी के प्राइमरी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास के लिए मिलेगा हाईस्पीड इंटरनेट

ONLINE, CLASSES, BASIC SHIKSHA NEWS : यूपी के प्राइमरी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास के लिए मिलेगा हाईस्पीड इंटरनेट

लाइव हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराज | उत्तर प्रदेश में सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों जो कि ग्राम पंचायतों में मौजूद हैं उन्हें वर्चुअल क्लास के लिए हाईस्पीड नेट मुहैया कराया जाएगा। प्रयागराज जिले के सात विकास खंडों के ग्राम पंचायतों में मुफ्त हाईस्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा। यह सुविधा इस साल पूरे वर्षभर मिलेगी। हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह सेवा शुरू में भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत भारत नेट के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। बाद में फिर यह सेवा सभी स्कूलों में उपलब्ध कराई जाएगी।अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा मिलने से उन शिक्षकों को मदद मिलेगी जो वर्तमान में वॉट्सएप के जरिए बड़े पैमाने पर छात्रों को शैक्षिक सामग्री शेयर कर रहे हैं। प्रयागराज के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संजय कुमार कुशवाहा ने कहा, 'सरकार की इस पहल से मंडा, परतापुर, बहादुरपुर, बहारिया, सोरांव,  करछना और फूलपुर जैसे विकासखंडों के गावों को  कवर करेगा।'इंटरनेट की सेवा जैसे ही स्कूलों में शुरू हो जाएगी वैसे ही शिक्षक वर्चुअल क्लासेस के लिए स्कूल पहुंचने लगेंगे।सभी सातों विकास खंडों के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEOs) को निर्देश दिया गया है कि वे सभी स्कूलों के हेड मास्टरों की एक पासपोर्ट साइट फोटो और आधार कार्ड प्रूफ उपलब्ध कराएं जिससे कि ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन संस्थाओं में उपलब्ध कराया जा सके।

Post a Comment

0 Comments