SHIKSHAK BHARTI : 69 हजार शिक्षक भर्ती में सीबीआई जाँच की मांग पर सुनवाई 6 अगस्त को
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले की सीबीआई जांच कराए जाने के आग्रह वाली याचिका पर सुनवाई के लिए 6 अगस्त की तिथि तय की है.
न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन ने यह आदेश शुक्रवार को अभ्यर्थियों अजय कुमार ओझा व उदयभान चौधरी की याचिका पर दिया. याचिओं की वकील डॉ. नूतन ठाकुर ने दलील थी कि 6 जनवरी 2019 को यह परीक्षा होने के बाद से पेपर लीक होने को लेकर कई मुकदमे दर्ज हुए।
0 Comments